-डॉ. शक्ति ने जताया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार-
हिसार/पवन सैनी
आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल को नलवा हलका में ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है। वे अन्य प्रभारियों के साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगी।
हाल ही में पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल को नलवा हलका में ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है। डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और पार्टी की ओर से उन्हें विभिन्न पदों पर अहम जिम्मेवारियां सौंपी गई है। ब्लॉक प्रभारी बनाए जाने पर डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल ने पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा एवं डॉ. अशोक तंवर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।