डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 24 नवम्बर :
माननीय उपायुक्त सुश्री आशिका जैन जी के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस शाखा, एसएएस नगर द्वारा विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासनिक परिसर, सेक्टर-76, एसएएस नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप डेंगू बीमारी के कारण सिविल अस्पताल, फेज-6, मोहाली में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री विराज श्यामकरन तिडके, आईएएस, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सुश्री चंद्रजोती सिंह, आईएएस, सहायक आयुक्त सुश्री हरजोत कौर, पीसीएस, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, जिला सहज केंद्र मोहाली और विश्वास फाउंडेशन की टीम द्वारा सुविधा प्रदान की गई। .
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये। इस शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल, फेज-6, मोहाली की टीम द्वारा 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस मौके पर सहायक आयुक्त (जे) ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है. रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है, क्योंकि हर किसी को 90 दिन के बाद एक बार रक्तदान करना चाहिए। यह दान जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। रक्तदान जैसा नेक कार्य बहुत बड़ी सेवा है।
इस शिविर में रेडक्रॉस सदस्य श्री पी.एस. डॉ. विरदी, ब्लड बैंक मोहाली से सान्या शर्मा बीटीओ एवं रेडक्रास टीम द्वारा भी संयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव हरबंस सिंह ने लोगों को उपायुक्त के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस द्वारा चलायी जा रही सुविधाओं जैसे प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, रोगी देखभाल परिचारक सेवा, जन औषधि स्टोर आदि के बारे में जानकारी दी। अंत में सचिव ने विश्वास फाउंडेशन की टीम और ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल, मोहाली की टीम को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, विकास कुमार, अनिरुद्ध पठानिया, पुष्पा रामपाल, आशा तेजी, भारत भूषण सूद, प्रोमिला सूद व पवन कुमार उपस्थित रहे।