Panchang

पंचांग, 25 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 नवम्बर 2023 :

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत एवं बैकुण्ठ चतुर्दशी है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी सांय काल 01.23 तक 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर काल 02.56 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि काल 03.53 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.56, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला दिव्य रास लीला का वर्णन संगीतमय भजनों द्वारा किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 24 नवम्बर  :

श्रीराधाकृष्ण मन्दिर, सैक्टर 40-ए चण्डीगढ़ द्वाराश्रीमद्भागवत कथा विदुषी श्री कीर्ति  किशोरी जी के सानिध्य मे मंदिर परिसर में कराई जा रही हैं। कथा में आज किशोरी जी ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला दिव्य रास लीला का वर्णन संगीतमय भजनों द्वारा किया। भक्तों ने झूम नाच कर भजनों का आंनद लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए थे। महाराज द्वारा कथा सुनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का विवाह विदर्भ देश के राजा की पुत्री रुक्मणी के साथ संपन्न हुआ लेकिन रुक्मणि को श्रीकृष्ण द्वारा हरण कर विवाह किया गया।

इस कथा में समझाया गया कि रुक्मणि स्वयं साक्षात लक्ष्मी है और जब कोई लक्ष्मी नारायण को पूजता है या उनकी सेवा करता है तो उन्हें भगवान की कृपा स्वत: ही प्राप्त हो जाती है।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान बीपी अरोड़ा, महासचिव विनय कपूर सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

गेहूं में 60 प्रतिशत क्षेत्र को जलवायु अनुकूलित किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य: नरेंद्र तोमर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर  :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्‍यक्षता में आज कृषि भवन में फसलों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष गेहूं में करीब 60% क्षेत्र को जलवायु अनुकूलित किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। ऐसी किस्‍मों से उत्‍पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी। कृषि मंत्री श्री तोमर ने इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए एक निगरानी समिति का गठन करने का सुझाव दिया।खरीफ फसलों के प्रदर्शन एवं अनुमानित उपज के संदर्भ में यह बताया गया कि मानसून की देरी से आमद और अगस्‍त माह में कम बरसात से फसलों की बढ़वार प्रभावित हुई, किंतु सितंबर में मानसूनी वर्षा ज्‍यादातर प्रदेशों में सामान्‍य रहने से खरीफ का उत्‍पादन अधिक प्रभावित नहीं होने की संभावना है।रबी की बुवाई के संदर्भ में बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मृदा में नमी की औसत मात्रा अच्‍छी है और बुवाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। रबी में औसत 648.33 लाख हेक्टेयर की खेती होती है। वर्तमान समय तक करीब 248.59 लाख हेक्टेयर की बुवाई हो चुकी है। विशेष तौर पर गेहूं में इस वर्ष करीब 60% क्षेत्र को किस्‍मों से आच्‍छादित करने का लक्ष्‍य है। ऐसी किस्‍मों से उत्‍पादन में स्थिरता लाने में सहजता होगी। कृषि मंत्री श्री तोमर द्वारा इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए निगरानी समिति गठित करने के सुझाव पर विभाग द्वारा जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण पिथौरागढ़ में शुरू 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24नवम्बर  :

संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 17वें संस्करण में भाग लेने के लिए 334 कर्मियों वाली नेपाल सेना की टुकड़ी भारत पहुंची। यह अभ्यास आज  से 7 दिसंबर 2023 तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है और दोनों देशों में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है। 354 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कुमाऊं रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है। नेपाल सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व तारा दल बटालियन द्वारा किया जाता है।अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध, पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों और शांति स्थापना अभियानों पर संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत में अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना है। यह अभ्यास ड्रोन और काउंटर ड्रोन उपायों,चिकित्सा प्रशिक्षण,विमानन पहलुओं और पर्यावरण संरक्षण के रोजगार पर केंद्रित होगा। इन गतिविधियों के माध्यम से सैनिक अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाएंगे, अपने युद्ध कौशल को निखारेंगे और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने समन्वय को मजबूत करेंगे।

 यह अभ्यास भारत और नेपाल के सैनिकों को विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा;  सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करें और एक-दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं की गहरी समझ को बढ़ावा दें।अभ्यास सूर्य किरण भारत और नेपाल के बीच मौजूद दोस्ती, विश्वास,आम सांस्कृतिक संबंधों के मजबूत बंधन का प्रतीक है।यह व्यापक रक्षा सहयोग के प्रति दोनों देशों की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक उत्पादक और फलदायी जुड़ाव के लिए मंच तैयार करता है।इस अभ्यास का उद्देश्य साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करना और दो मित्रवत पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है।

प्राईवेट एडेड कॉलेजों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला

निजी कॉलेजों में स्टाफ के टेकओवर के फैसले को वापस लेने के मुद्दे पर प्राईवेट एडेड कॉलेजों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 24 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश के सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों में स्टाफ के टेकओवर के विरुद्ध कॉलेज-प्रबंधन एवं शिक्षक वर्ग का शिष्टमंडल चौ. तेजवीर सिंह (पूर्व विधायक, पूंडरी) एवं प्रधान, वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडेड कॉलेज, (रजि.) हरियाणा के नेतृत्व में  शिक्षा मंत्री  मूल चंद शर्मा जी से उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मिला। इस अवसर पर उनके साथ प्रबंधन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एस.ए.एस. ओबेरॉय, वरिष्ठ उप प्रधान मेजर एस.पी. सिंह, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दयानंद मलिक, एचसीटीए के पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह चाहर व महासचिव डॉ. राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

चौ. तेजवीर सिंह ने इस भेंट की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने हरियाणा में 97 सहायता प्राप्त कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर न करने के लिए  शिक्षा मंत्री को  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी के नाम ज्ञापन दिया। चौधरी तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय के सम्मुख विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा विभाग निजी महाविद्यालयों के स्टाफ का अधिग्रहण करके निस्संदेह सरकार, समाज, व्यवस्था, लड़कियों, गरीब लोगों व पिछड़े इलाकों के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के टेकओवर करने की तैयारी में लगा हुआ है, लेकिन उन बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दे रहा है, जो भविष्य में शिक्षा को प्रभावित करेंगी। 

उन्होंने कहा कि यह भी सर्वविदित है कि समस्त एडिड कॉलेज हरियाणा शिक्षा प्रणाली के मूल स्तम्भ व विगत 70 वर्षों से रीढ़ रहे है। वैसे भी इनमें से अधिकांश कॉलेज पचास वर्षों से भी अधिक पुराने हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि इन सभी एडिड कॉलेजों ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार व समाज का अपार सहयोग किया है। 

 चौधरी तेजवीर सिंह  ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में इन कॉलेजों में दो लाख से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में इन कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर करने की योजना बना रहा है निश्चित ही ऐसा करने से भारी संख्या में विद्यार्थी योग्य और अनुभवी टीचर्स के अनुभवों से वंचित हो जाएंगे, जिससे की शिक्षा का स्तर नीचे गिर जायेगा। 

इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सरदार एस.ए.एस. ओबेरॉय ने मंत्री महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि दूर दराज के सरकारी कॉलेजों में लड़कियों का पहुंचना संभव नहीं होगा, जिस कारण से लड़कियों का ड्रॉप आउट बढ़ सकता है और वे सभी शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। ये सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज हरियाणा प्रांत के पिछड़े से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में खुले हुए हैं और प्रत्येक जगह महाविद्यालय में छात्रों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, जो राजकीय महाविद्यालयों में नहीं है।

 वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान मेजर एसपी सिंह ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। हम सभी जानते हैं कि ये सभी एडिड कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वाह लंबे समय से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके एडिड कॉलेजों ने यूजीसी द्वारा निर्देशित एवं प्रायोजित नैक समिति से अपने- अपने कॉलेजों का आकलन करवाकर निर्धारित मानदंडों के अनुसार उत्कृष्ट ग्रेड हासिल करके राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान द्वारा प्रदत अनुदान ग्रहण किए हैं। 

एचसीटीए के प्रधान डॉ. दयानंद मलिक ने मंत्री महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी एडिड कॉलेजों के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की लंबित मांगे जैसे मेडिकल की सुविधा, एच.आर.ए., समय पर वेतन, ग्रेच्युटी व सीसीएल आदि को पूरा करके उनको उचित सहयोग एवं प्रोत्साहित किया जा सकता है।

 चौ. तेजवीर सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग के प्रशासन का यह प्रस्तावित कदम निस्संदेह  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी द्वारा उद्धृत ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ और ‘सबका साथ सबका विकास’ की अपनी कर्तव्य नीतियों के विरुद्ध होगा। 

 उन्होंने बताया कि  शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की समस्त बातों को पूरी गंभीरता, धैर्य एवं रुचि से सुनकर हमें आश्वस्त किया कि मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी को आप सभी के सुझावों से अवगत कराकर आपको यथाशीघ्र वार्ता के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ने उच्च शिक्षा की व्यवस्था के निमित्त कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो या कॉलेजों में विद्यार्थियों का विशेषकर लड़कियों का ड्रॉप आउट बढ़ जाए तथा हरियाणा प्रदेश में हायर एजुकेशन पर कोई संकट आए।

सरकार की घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा फायदा : कैप्टन भूपेन्द्र

-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने की जनहित की व्यापक घोषणाएं-

हिसार/पवन सैनी

 भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का प्रदेश के हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हर वर्ग के हित में व्यापक घोषणाएं की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को भी प्रदेश की जनता के हित में अनेक घोषणाएं की है। इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब कांड जैसे अवैध कार्यों पर रोक लगाने की दिशा में भी कड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जिक्र करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष में शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा नामक योजना के तहत सरकार ने 1964 लाभपात्रों को 75 करोड़ 10 लाख रुपया उनके खाते में भेजे हैं। इसके अलावा 1159 और अन्य लाभपात्रों के खाते में 44 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि डाली जा रही है जो ऐतिहासिक कदम है। किसी दुर्घटना में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर ग़रीब परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए यह योजना चलाई गई थी। इसके तहत पांच अलग—अलग स्लैब बनाकर अलग—अलग आयु वर्गों को एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक यह सहायता राशि दी जाती है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यमुनानगर शराब केस में सरकार ने सख़्त कदम उठाते हुए जहां आरोपितों पर केस दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया वहीं उन पर 2.51 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है, जो उनके लैंड रेवेन्यू से रिकवर किया जाएगा। इस मामले में तीन केस यमुनानगर में और तीन केस अंबाला में दर्ज किए गए हैं, जिनमें मिलाकर 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा चार लोगों को डिफ़ॉल्टर घोषित कर उनके 12 वेंडर जोन, 41 सब वेंडर रद्द किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कोरोना के समय में दर्ज की गई 8275 एफआईआर वापस लेने का निर्णय लिया है। इनमें कोरोना नियमों के तहत मास्क लगाना, बाहर निकलने जैसे केस शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है और इस यात्रा के तहत प्रदेश में 5000 से ज़्यादा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। अगले वर्ष 26 जनवरी तक चलने वाली यात्रा में क्लस्टर वार्ड बनाकर कार्यक्रम किए जाएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए इन्हें हर वर्ग की हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों अंत्योदय तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने व हर वर्ग के हित में काम करने की है।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित की गई

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में एथलेटिक कौशल दिखाने में सफल रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 नवम्बर  :

कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली की वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में किया गया था।  कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट, 400 मीटर रिले, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल थे।

डॉ. गिन्नी दुग्गल, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी एजुकेशन), मोहाली वार्षिक एथलेटिक मीट की मुख्य अतिथि थीं। पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल; चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) बावरा शेरगिल; और प्रिंसिपल जसमीत कौर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ‘‘खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम पैरागॉन में प्रदान करना चाहते हैं। छात्रों को शारीरिक व्यायाम और टीम वर्क की भावना के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए, हम वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करते हैं। हमारे छात्रों की इन खेलों में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने की उत्सुकता कुछ ऐसी है जिसे देखकर हम रोमांचित हैं।’’

वार्षिक एथलेटिक मीट की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसके बाद गुब्बारे उड़ाए गए। बॉल्स और डम्बल के साथ जुम्बा प्रदर्शन मुख्य आकर्षण था।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट से एक दिन पहले पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। किंडरगार्टन से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने इनमें हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन प्रभजोत सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुखविंदर टिंकू लेवल 2 बीसीसीआई कोच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच पैरागॉन क्रिकेट अकादमी थे।

नन्हे-मुन्नों ने एरोबिक्स प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने दौड़ में भाग लेने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने में बहुत आनंद लिया।

दो दिनों तक चली वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न खेलों में बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, 100 प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स, बेस्ट एनसीसी कैडेटों, बेस्ट एनएसएस वालंटियर्स, बेस्ट स्पीकर्स, बेस्ट बिबिलयोमेनिक्स, बेस्ट सिंगर, बेस्ट इंस्ट्रमेंटलिस्ट्स, बेस्ट डांसर्स और अन्य की भी घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

आप महिला जिला अध्यक्ष डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल को बनाया नलवा हलका ब्लॉक प्रभारी

-डॉ. शक्ति ने जताया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार-

हिसार/पवन सैनी

 आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल को नलवा हलका में ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है। वे अन्य प्रभारियों के साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगी।
हाल ही में पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल को नलवा हलका में ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है। डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और पार्टी की ओर से उन्हें विभिन्न पदों पर अहम जिम्मेवारियां सौंपी गई है। ब्लॉक प्रभारी बनाए जाने पर डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल ने पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा एवं डॉ. अशोक तंवर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

जिला प्रशासनिक परिसर मोहाली में किया 45 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 24 नवम्बर  :

माननीय उपायुक्त सुश्री आशिका जैन जी के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस शाखा, एसएएस नगर द्वारा विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रशासनिक परिसर, सेक्टर-76, एसएएस नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप डेंगू बीमारी के कारण सिविल अस्पताल, फेज-6, मोहाली में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त श्री विराज श्यामकरन तिडके, आईएएस, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सुश्री चंद्रजोती सिंह, आईएएस, सहायक आयुक्त सुश्री हरजोत कौर, पीसीएस, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, जिला सहज केंद्र मोहाली और विश्वास फाउंडेशन की टीम द्वारा सुविधा प्रदान की गई। .

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये। इस शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल, फेज-6, मोहाली की टीम द्वारा 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस मौके पर सहायक आयुक्त (जे) ने बताया कि लोगों में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है. रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है, क्योंकि हर किसी को 90 दिन के बाद एक बार रक्तदान करना चाहिए। यह दान जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। रक्तदान जैसा नेक कार्य बहुत बड़ी सेवा है।

इस शिविर में रेडक्रॉस सदस्य श्री पी.एस. डॉ. विरदी, ब्लड बैंक मोहाली से सान्या शर्मा बीटीओ एवं रेडक्रास टीम द्वारा भी संयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव हरबंस सिंह ने लोगों को उपायुक्त के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस द्वारा चलायी जा रही सुविधाओं जैसे प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, रोगी देखभाल परिचारक सेवा, जन औषधि स्टोर आदि के बारे में जानकारी दी। अंत में सचिव ने विश्वास फाउंडेशन की टीम और ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल, मोहाली की टीम को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, विकास कुमार, अनिरुद्ध पठानिया, पुष्पा रामपाल, आशा तेजी, भारत भूषण सूद, प्रोमिला सूद व पवन कुमार उपस्थित रहे।  

श्रीश्याम बालाजी सेवादार मण्डल ने नई सब्जी मंडी में बारस पर चलाया 12वां भंडारा

हिसार/पवन सैनी

 श्रीश्याम बालाजी सेवादार मण्डल की ओर से हर माह बारस पर चलाये जाने वाले भंडारा की कड़ी में आज दोपहर पूर्व नई सब्जी मंडी में दुकान नम्बर 75 पर 12वां मासिक भंडारा चलाया गया। संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बालान ने बताया कि सौरभ शर्मा कमेटी व सुरेश कुमार ने श्याम बाबा को भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की। भंडारे में समाजसेवी प्रदीप कुमार व कपिल बालान विशेष रुप से उपस्थित हुए। असंख्य लोगों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया।
        इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एन.के.गोयल, सरपरस्त सुशील गोयल, संरक्षक प्रवीन अग्रवाल, प्रधान सुरेन्द्र बालान, सुमित कुकड़ेजा, अरुण सेठी, प्रवीन सहारण, ललित सैनी, सुभाष सैनी, प्रदीप गोयल, अमनदीप, शम्मी बालान, हैप्पी बालान, संदीप जांगड़ा, राजेन्द्र सैनी, डॉ. संजय सैनी, हैप्पी सैनी, सुधीर राठौड़, अनुज बिश्नोई, सोनू जांगड़ा, निशांत, सागर सैनी, दीपक मिश्रा, राजू, पारुल कुमार, गुलशन गाबा, रोहित, सुरेन्द्र छोटू, अरुण बालान आदि मौजूद रहे।