अभिभावक अपने बच्चों को समय अवश्य प्रदान करें : आलोक मित्तल
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 नवम्बर :
स्प्रिंगफील्ड्स पब्लिक स्कूल यमुनानगर द्वारा स्कूल वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। रंग नाम से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। इस 30वें वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईडी के अतिरिक्त डीजीपी हरियाणा आलोक मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निधि मित्तल उपस्थित रहें। इस वार्षिक समारोह “रंग” की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन मनोरंजन सिंह साहनी तथा निदेशक श्रीमती मधु साहनी द्वारा की गई। वार्षिक दिवस “रंग” संगीत के विभिन्न रंगों की थीम के इर्द-गिर्द बुना गया था। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई लाइव सिंगिंग रहा। लगभग 2 घंटे के चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। वार्षिक दिवस पर आयोजित रंग कार्यक्रम में संगीत की विभिन्न शैलियों को दर्शाया गया था। भक्ति, देश भक्ति, प्रेरणादायक स्किट, कॉमेडी और एक ही ताल पर आधारित गीत संगीत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। यह कार्यक्रम संगीत और नृत्य का सुंदर व मनमोहक मिश्रण दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक मित्तल ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित सभी प्रस्तुतियां शानदार व मनमोहक रही। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन समिति एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर गर्व की अनुभूति होती है। मित्तल ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को समय जरूर देना चाहिए और उनके मन व मस्तिष्क में आने वाले सभी प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। समिति के चेयरमैन मनोरंजन सिंह साहनी ने उपस्थित लोगों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा स्कूल प्रांगण में बच्चों को पारिवारिक वातावरण प्रदान किया जाता है और आधुनिकता के आधार शिक्षा दी जा रही है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। निदेशिका मधु साहनी ने कार्यक्रम के सुंदर प्रस्तुतिकरण के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के भीतर उपलब्ध कराई जाने वाली आधुनिक सुविधाओं का सदुपयोग करके विद्यार्थियों द्वारा बेहतर परिणाम दिए जाते हैं। जिसके चलते प्रतिवर्ष स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया जा रहा है जो जिला के लिए गर्व का विषय है। स्प्रिंगफील्ड स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती वीना चोपड़ा ने सभी गणमान्य लोगों का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में भी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है
ताकि यह बच्चे आगे चलकर जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।