Saturday, December 21
  • कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 नगर निगम कार्यालय में मारा छापा, दो निलंबित, अन्य को नोटिस
  • अतिक्रमण हटाओ प्रभारी सुशील कुमार को बदलने के निर्देश
  • 75 में से 22 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
  • टैक्स ब्रांच, एंक्रोचमेंट ब्रांच, टाउन एंड प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जांच की
  • शनिवार को नगर निगम कार्यालय में काम रहना होगा हाजिर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23नवम्बर  :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को नगर निगम सेक्टर 4 कार्यालय में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 75 में से 22 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 में बनी टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच, टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में जाकर जांच की। इस दौरान 22 कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर नहीं थे। जिन पर कुलभूषण गोयल ने कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता को निर्देश दे दिए हैं। कुलभूषण गोयल ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं तथा बाकी गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस देकर जवाब मांगने कहा है। अतिक्रमण हटाओ ब्रांच के प्रभारी एपीओ सुशील कुमार को भी बदलने के निर्देश दे दिए हैं।

कुलभूषण गोयल वीरवार को उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, सुनीत कुमार सिंगला के साथ दोपहर बाद नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 पहुंचे। इस कार्यालय से नगर निगम की टैक्स ब्रांच, अतिक्रमण हटाओ ब्रांच और टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच के कार्य किया जा रहे हैं। यहां पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। लोग अपना प्रापर्टी टैक्स, बिल्डिंग पास करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए आते हैं। कुलभूषण गोयल को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी सीटों पर नहीं बैठे होते। दोपहर बाद ज्यादातर कर्मचारी 5 बजे से पहले ही गायब हो जाते हैं। शिकायतों की सत्यता जानने के लिए कुलभूषण गोयल उपनिगम आयुक्त के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कई सीटों से कर्मचारी गायब थे। कुलभूषण गोयल ने रजिस्टर मंगवाकर कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक की। इस दौरान टैक्स ब्रांच के नियमित आठ कर्मचारियों में से चार गैर हाजिर थे। हरियाणा रोजगार कौशल निगम से इसी ब्रांच में रखे गए 14 में से 8 कर्मचारी गायब मिले। अतिक्रमण हटाओ टीम में शामिल 45 कर्मचारियों में से 8 गायब थे। टाउन प्लानिंग एवं बिल्डिंग ब्रांच में से आठ कर्मचारियों से तीन गायब थे।

कुलभूषण गोयल ने सचिन गुप्ता को निर्देश देते हुए इस कार्यालय में तैनात लिपिक नियमित कर्मचारी शकुंतला देवी एवं मंकी कैचर अनिल कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम के पास 540 कर्मचारी हैं जिन्हें हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत रखा गया है। इन कर्मचारियों को हर महीने एक करोड़ 40 लाख रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा 645 कर्मचारी पालिका रोल पर हैं और लगभग 45 नियमित कर्मचारी हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों को शनिवार को ड्यूटी करनी होगी, क्योंकि पंचकूला शहर में ज्यादातर लोग नौकरी पेशा हैं और सरकारी कार्यालयों में काम करते हैं। जिनकी शनिवार को छुट्टी होती है, इसलिए यह लोग शनिवार के दिन अपने काम करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय में आते हैं। ऐसे में यदि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होंगे, तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वह पुन: औचक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।