Thursday, February 27

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला के रोटरी इंटरनेशनल क्लबस, जिनमें सिल्वरसिटी मोहाली, चण्डीगढ़ अपटाउन, चण्डीगढ़  शिवालिक, डेराबस्सी तथा जीरकपुर के क्लब भी शामिल हैं, द्वारा भवन विद्यालय में यातायात जागरूकता पर आयोजित जोनल आरवाईएलए प्रोग्राम में क्षेत्र के 14 विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए व यातायात के विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मोतीराम आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की हरगुन ने प्रथम पुरस्कार जीता।