Sunday, December 22

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 23 नवम्बर  :

डीएवी कॉलेज, चीका ने “क्या राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 हमें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करती है” विषय पर राष्ट्रीय स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अर्थशास्त्र विभाग के बी ए तृतीय सेमेस्टर की आरकेएसडी कॉलेज, कैथल की कनिष्का ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

आरकेएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के बीए तृतीय सेमेस्टर के अनीश, साहिल, खुशबू, मधु और अश्वनी को भागीदारी प्रमाण पत्र मिला। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला, डॉ. अनिल नरूला, डॉ. वीरेंद्र गोयल, डॉ. सूरज वालिया और डॉ. रितु वालिया ने प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।