अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 नवम्बर :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से जगाधरी ब्लॉक की 23 ग्राम पंचायतों की जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में दिखाकर समिति के सदस्यों को जल संरक्षण बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल एवं सीवरेज समिति के कार्य एवं जिम्मेदारियां के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सरपंच की अध्यक्षता में जल एवं सीवरेज समिति की एक महीने में दो मीटिंग अवश्य करें और समिति के सभी सदस्य इसमें बढ़ – चढ़कर भाग ले। पंप ऑपरेटर 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पानी की सप्लाई करें ट्यूबवेल निरर्थक ना चलाएं। रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने कार्यशाला में सभी को जल बचाने की सलाह दी और समिति के सदस्यों को जागरूक किया। बीआरसी अशोक कुमार ने समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केमिस्ट नीरज मेहता,लैब सहायक सुखविंदर सिंह ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि पंप ऑपरेटर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई करें। उन्होंने क्लोरिनेशन की पूरी विधि बताते हुए क्लोरीन युक्त पानी सप्लाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई क्लोरीन युक्त होनी चाहिए ताकि सभी को स्वच्छ पेयजल मिल सके। सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। फील्ड टेस्टिंग किटस पानी की शुद्धिकरण की जांच के लिए सभी को वितरित की गई। इस अवसर पर सभापुर, सुखपुरा, रोड छप्पर, दामला, गोलनपुरा, कुंजल जट्टान, खजूरी की सरपंच, पंच,आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर आदि उपस्थित रहे।