Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

रक्त का अन्य कोई विकल्प न होने के कारण रक्तदान का बहुत महत्व है। इसे देखते हुए जनकल्याण उद्देश्य हेतु सेक्टर 9 में  सार्वजनिक स्वास्थ्य ठेकेदारों की तरफ से 8वां रक्तदान शिविर लगाया गया। गवर्नमेंट हेल्थ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों अरुण नेहरा और नीरज मोहिंदरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 236 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 200 रक्तदानियों  का रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर डॉ. बबलीन के नेतृत्व में लगाया गया।