हिसार /पवन सैनी
श्री श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल ने आज कार्यालय मे हिसार मंडल पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोडने के लिये मंडल पुलिस द्वारा किया जा रहे कार्यो की समीक्षा की । उन्होने बतलाया कि हिसार मंडल मे ड्रग की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोड़कर उनके खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है । इस दिशा मे कार्रवाई करते हुए हिसार मंडल पुलिस ने चालू वर्ष यानी 31 अक्तूबर 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 955 मामले दर्ज किए गए तथा 1635 लोगों को ड्रग तस्करी के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
यह जानकारी देते हुए हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने बताया कि हिसार मंडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष 31 अक्टूबर तक हिसार मंडल के जिलों मे क्रमश हिसार मे 140, हांसी में 53, जींद में 87, सिरसा में 237, डबवाली में 248 व जिला फतेहाबाद में 190 मामले दर्ज किए गए । उक्त मुकदमो में हिसार जिले में 236 अभियुक्तों, हांसी में 88, जींद में 148, सिरसा में 402, डबवाली में 408 व फतेहाबाद में 353 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान मंडल पुलिस द्वारा लगभग 116 किलोग्राम अफीम, 6004 किलोग्राम डोडा पोस्त, 30 किलोग्राम चरस, 443 किलोग्राम गांजा, 42 ग्राम स्मैक व 9 किलो 344 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि हिसार पुलिस द्वारा लगभग 37 किलोग्राम अफीम, 224 किलोग्राम डोडा पोस्त, 12 किलोग्राम चरस, 78.5 किलोग्राम गांजा और 2179 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
हांसी पुलिस द्वारा लगभग चार किलोग्राम अफीम, 102 किलोग्राम डोडा पोस्त, आठ किलोग्राम चरस, 113.5 किलोग्राम गांजा और 15 ग्राम स्मैक व 284 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
जींद पुलिस द्वारा लगभग 16.5 किलोग्राम अफीम, 1169 किलोग्राम डोडा पोस्त, लगभग सात किलोग्राम चरस, 160 किलोग्राम गांजा, 19 ग्राम स्मैक और 390 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
सिरसा पुलिस द्वारा लगभग 27.5 किलोग्राम अफीम, 1252 किलोग्राम डोडा पोस्त, 10.5 किलोग्राम गांजा, छः ग्राम स्मैक और 3180 ग्राम हैरोईन बरामद की गई
पुलिस जिला डबवाली द्वारा लगभग 16 किलोग्राम अफीम, 1098 किलोग्राम डोडा पोस्त, 31 किलोग्राम गांजा, दो ग्राम स्मैक और 1844 ग्राम हैरोईन बरामद की गई ।
फतेहाबाद पुलिस द्वारा लगभग 14 किलोग्राम अफीम, 2159 किलोग्राम डोडा पोस्त, तीन किलोग्राम चरस, 49.5 किलोग्राम गांजा और 1467 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । हिसार मंडल पुलिस कार्यालय द्वारा मंडल के प्रत्येक जिले में पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा मंडल के सभी जिलों में हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । ताकि युवा पिढी ड्रग की तरफ ना जाये, युवा अपने व अपने परिवार को इस बीमारी से दूर रखने का कार्य करे । इस दिशा मे जागरूकता लाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा अब तक लाखों युवाओं से संवाद कर उन्हें इस समस्या बारे जागरूक किया है व उन्हें आजीवन ड्रग से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई है । समीक्षा उपरांत एडीजीपी ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे गति बनाये रखने व समय-समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिये है ।