Saturday, December 21

  यमुनानगर हरियाणा

           सुशील पंडित

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के योग विभाग एवं हरियाणा सरकार के हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योग समन्वयक डॉ सुनील कांबोज एवं जिला योग विशेषज्ञ डॉक्टर शिव कुमार सैनी व योग विभागाध्यक्षा डॉ रंजना कांबोज द्वारा किया गया । 

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत रही । उन्होंने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा कैंप के उद्घाटन पर छात्राओं को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।

डॉ सुनील ने विभिन्न प्रकार की दवाइयों के दुष्प्रभाव को बताते हुए कहा कि हमें जीवन को प्रकृति के अनुसार जीना चाहिए उन्होंने पंचतत्व के महत्व को उजागर करते हुए बताया कि इस शरीर को प्रकृति के पांच तत्वों के माध्यम से ही स्वस्थ रख सकते हैं जहां दवाईयों के माध्यम से रोग दब जाता है वही प्राकृतिक चिकित्सा रोग को जड़ से समाप्त करती है ।डॉ शिव ने बच्चों को प्राकृतिक रूप से खुद को स्वस्थ करने की विभिन्न विधियों पर चर्चा की उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत उपवास का बहुत महत्व है यदि हम अपने शरीर में विजातीय द्रव्य इकट्ठे ही नहीं होने देंगे तो हमारा शरीर रोगी नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका नीलम, नैना व गुरमीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।