Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के पीजीआई के पिछले इलाके में सटे जंगल में आग लग गई। नयागांव के जनता कॉलोनी के साथ लगते हुए पीजीआई के इलाके में लगी आग की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद भी काफी देर तक वहां जंगली इलाके की घनी झाड़ियों में आग सुलगती थी। आग बुझाने के लिए पीजीआई की दमकल की एक गाड़ी, फायर स्टेशन सेक्टर 11 की तीन गाड़ियां और फायर स्टेशन सेक्टर 17 की एक गाड़ी मौके पर पहुंची ोर्फ आग पर काबू पाया। जिस इलाके में यह आग लगी है वहां पर पीजीआई के अंदर चल रहे कंस्ट्रक्शन के लिए प्लांट बनाया गया है। यह प्लांट निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से बनाया हुआ है। यहां पर मजदूरों के क्वार्टर भी बने हुए हैं। जिक्रयोग है कि इससे पहले पीजीआई में 9 अक्टूबर को भी भयंकर आग लगी थी। इस आग में पीजीआई के नेहरू ब्लॉक से 424 मरीज का रेस्क्यू किया गया था। इसमें पीजीआई की डायलिसिस यूनिट, किडनी यूनिट, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, फीमेल मेडिकल वार्ड, जनाना वार्ड, नर्सरी और बच्चों का आईसीयू पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। यह आग कंप्यूटर के सीपीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसके बाद नेहरू ब्लॉक के बाद 16 अक्टूबर को पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के बेसमैंट में आग लगी थी। यह आग बैटरी में स्पार्क करने की वजह से लगी थी। इसकी वजह चूहे के द्वारा तार को काटना बताया गया था। 

बॉक्स- 

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक मिठाई की दुकान पर भी सुबह आग लगने की सुचना है। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग मिठाई की दुकान के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई। आग लगने के बाद मिठाई की दुकान में ऊपर के हिस्से में रसोई में रखें गैस सिलेंडर फटने शुरू हो गए थे। सिलेंडरों के फटने की आवाज से आसपास के लोगों ने में हड़कंप मच गया। आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर से लोग घरों से बाहर निकल गए।वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस और दमकल विभाग को दी। उसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह यह आग लगना शुरू हुई थी, वहां पर एक जनरेटर रखा हुआ था। इस जनरेटर के पास बैटरी भी रखी हुई थी। यह आग वहीं से शुरू हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस बैटरी में कोई स्पार्क होने की वजह से यह आग लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है।