समारोह को सफल बनाने पर जताया आभार

हिसार /पवन सैनी
 पैंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष  बिजेंद्र धारीवाल ने  पैंशन बहाली संघर्ष समिति जिला हिसार के बैनर तले खेल गांव उमरा में  सातबास खाप द्वारा आयोजित जनजागृति सम्मेलन में खाप पंचायतों, किसान संगठनों , सात बास खाप के सभी सरपंचों द्वारा वोट फॉर ओपीएस अभियान में खुल कर साथ देने के आश्वासन देकर समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए  प्रकट किए ।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुरानी पेंशन के मुद्दे पर आम जनमानस व सभी खाप संगठनों ने साथ देने का जो भरोसा दिलाया ह,  हम समय आने पर साथ देने वाले सभी किसान संगठनों, खाप पंचायतों ग्राम  पंचायतो, सभी खेल प्रशिक्षको, खिलाड़ियों व कर्मचारी संगठनों की हर संभव मदद की जायेगी।  महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि आज पुरानी पेंशन का मुद्दा आम नागरिक का मुद्दा बन गया है इसलिए पेंशन समेत सभी आंदोलन हम मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। उन्होंने वोट फॉर ओप एस जन चेतना सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सात बास खाप पी बी एसएस कमेटी, ग्रामीणों व जिला पीबीएस एस हिसार कार्यकारिणी को  बधाई दी। उन्होंने कहा कहा की प्रदेश के सभी जिलों में इसी  तरह के जनजागृक्त सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।  प्रदेश संगठन सचिव डा सुखबीर दूहन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेशभर का  सरकारी कर्मचारी निम्न व मध्यम वर्ग से संबंध रखता है इसलिए खाप पंचायतों, किसान संगठनों और ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी हमारे परिजन है उनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। उन्होंने सफल आयोजन में मदद करने वाले सात बास खाप के  सभी 9 गावों के  ग्रामीणों,  कर्मचारियों,खेल प्रशिक्षको, खिलाड़ियों ,राज्य व जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा भविष्य में संगठन को मजबूत करने के लिए गांव व वार्ड स्तर तक कमेटियों का गठन कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।  जनसमेलन की अध्यक्षता  सातबास खाप के अध्यक्ष  बलवान मालिक और पी बी एस एस के जिला प्रधान दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप में की थी।  कार्यक्रम में मांगेराम मलिक यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा समेत अनेक खापों के सैंकड़ों पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों जिसमें इंटक, व्यापार मंडल, एसएफआई, एनएसयूआई, जिला बार एसोसिएशन, जिला सरपंच एसोसिएशन, सर्व कर्मचारी संघ, कर्मचारी महासंघ, सीटू, हरियाणा उच्चतर शिक्षा, हसला हिसार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, एचपीटीए, एचएमवीए, क्लेरिकल एसोसिएशन, हरियाणा परिवहन यूनियन, डीएचबीवीएन, पटवारी एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन व आईटीआई संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए ओपीएस को जरूरी बताते हुए इस मांग का समर्थन किया था। रिटायर्ड  कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयवीर दूहन और संयुक्त किसान मोर्चा व खापों की तरफ से शमशेर नंबरदार ने समाज के सभी वर्गों की तरफ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा की  सरकार ने अगर कर्मचारियों की यह जायज मांग नहीं मानी तो जनता वोट फोर ओपीएस का समर्थन करते हुए इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगाएगी।