विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत लेता बी. डी. पी. ओ. रंगे हाथों काबू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज ज़िला गुरदासपुर के बटाला में तैनात ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफ़सर (बी. डी. पी. ओ.) विपन कुमार शर्मा को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार करके एक और सफलता हासिल की। 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त बी. डी. पी. ओ. की गिरफ़्तारी गुरदासपुर जिले के गाँव सेखवां के निवासी हैपी गिल की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के उपरांत की गई है। 

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के साथ संपर्क करके दोष लगाया कि उसकी पत्नी गाँव सेखवां की सरपंच है और मुलजिम बी. डी. पी. ओ. ने गाँव के विकास कामों में इस्तेमाल किये गए सीमेंट की ख़रीद के 133,000 रुपए के बिल कलियर करने के एवज में 40,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ और बीडीपीओ ने 20 नवंबर को 15,000 रुपए ले लिए और बकाया रकम की माँग कर रहा है। 

प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह शिकायत मिलने पर विजीलैंस ब्यूरो रेंज अमृतसर ने प्राथमिक जांच करने के उपरांत जाल बिछाया और बीडीपीओ विपन कुमार शर्मा को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। 

इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन तारीख़ 22 नवंबर, 2023 को एफ. आई. आर. 38 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मुलजिमों को कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा और मामले की आगे जांच जारी है।

अमन अरोड़ा द्वारा राज्य में डोर-स्टैप सर्विस डिलीवरी की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायज़ा

नागरिकों को जल्द 40 से अधिक सेवाएं उनके दरवाजों पर मिलेंगी : शासन सुधार मंत्री

अमन अरोड़ा द्वारा अधिकारियों को सेवा केंद्र नये ऑपरेटर को तबदील करते समय लोगों को कोई परेशानी न आने देने के निर्देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की वचनबद्धता अनुसार राज्य के नागरिकों को उनके दरवाजों पर निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए पंजाब के शासन सुधार और जन शिकायत के बारे मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने राज्य में डोर-स्टैप सर्विस डिलीवरी (डी. एस. डी.) प्रोजैक्ट शुरू करने से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया। 

यहां अपने दफ़्तर में एक उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने शासन सुधार विभाग (डी. जी. आर.) के सीनियर अधिकारियों और सेवा केंद्र ऑपरेटर के साथ डोर-स्टैप सर्विस डिलीवरी से सम्बन्धित सभी गतिविधियों की तैयारी के बारे विस्तृत समीक्षा की। 

श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य में जल्द ही डोर-स्टैप सर्विस डिलीवरी शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट शुरू होने से राज्य के लोग 40 से अधिक नागरिक केंद्रित सेवाएं अपने दरवाजों पर प्राप्त कर सकेंगे, जो लोगों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी क्योंकि इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए उनको किसी भी दफ़्तर नहीं जाना पड़ेगा। 

उन्होंने आगे बताया कि डोर-स्टैप सर्विस डिलीवरी प्रोजैकट का मकसद नागरिकों को उनको घरों में सीधे तौर पर सरकारी सेवाएं प्रदान करना है, जिससे पारदर्शिता, सुविधा और पहुंच योग्यता को यकीनी बनाया जा सके। नागरिक एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर डायल करके और अपनी सुविधा अनुसार मुलाकात का समय तय करके सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त स्टाफ निर्धारित समय पर उनके घर जायेगा और ज़रूरी कागज़ी कार्यवाही मुकम्मल करने के उपरांत फीस इकट्ठी करेगा और काम मुकम्मल करके देगा। बताने योग्य है कि यह सब प्रक्रिया नागरिकों के घरों में ही मुकम्मल की जायेगी। 

सेवा केन्द्रों के संचालन को नये ऑपरेटर को तबदील करने सम्बन्धी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने सेवा केन्द्रों को चलाने के लिए एक नये सेवा आपरेटर की नियुक्ति की है। नये ऑपरेटर की तरफ से जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा। कैबिनेट मंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सेवा केंद्र के संचालन को नये सर्विस ऑपरेटर को तबदील करते हुये लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

इस मीटिंग में प्रमुख सचिव शासन सुधार श्री तेजवीर सिंह, डायरैक्टर श्री गिरिश दियालन और मैसर्ज बी. एल. एस. केंदरज़ प्रा. लिम., मैसर्ज़ डा. आई. टी. एम. और मैसर्ज़ टैरेसिस सिटीज़नसर्विस एल. एल. पी. के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

पंजाब पुलिस ने सुनियोजित हत्या करने की वारदातों को टाला; आई. एस. आई. हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल के तीन मैंबर 8 पिस्तौलों सहित काबू

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

गिरफ़्तार किये गए मुलजिम यू. ए. पी. ए. केसों के अंतर्गत संगरूर जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थेः डीजीपी गौरव यादव

जांच से खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश से लाए गए थे हथियारः ए. आई. जी. सी. आई. अवनीत कौर सिद्धू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब में संगठित अपराधों को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने आई. एस. आई.-नियंत्रित पाक- आधारित आतंकवादी माड्यूल से सम्बन्धित 3 गुर्गों को गिरफ़्तार करके, राज्य में सुनियोजित हत्या ( टारगेट कीलिंग) करने की वारदातों को टालने में सफलता हासिल की है। 

यह जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान राजभुपिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा निवासी गाँव दिक्ख, बठिंडा ; रमन कुमार निवासी गाँव गुरूहरसहाए, फाज़िल्का और जगजीत सिंह निवासी ढिल्लवा कलाँ, कोटकपूरा के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े में से 8 पिस्तौल-तीन .30 बोर के पिस्तौल और पाँच .32 बोर के पिस्तौल-समेत 9 मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इसके इलावा एक चोरी की आल्टो कार को भी ज़ब्त किया गया है, जिस में उक्त सफ़र कर रहे थे। 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस बठिंडा की पुलिस टीमों ने बठिंडा के गाँव गोबिन्दपुरा में पुल नज़दीक विशेष नाका लगाया और तीनों मुलजिमों को काबू किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट के अंतर्गत संगरूर जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थे। 

इस सम्बन्धी और विवरण सांझा करते हुए ए. आई. जी. काउंटर इंटेलिजेंस अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पकड़े गए मुलजिमों ने मध्य प्रदेश से हथियार लाए थे जिससे राज्य में टारगेट कीलिंग को अंजाम देकर समाज में दहशत पैदा की जा सके। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अगली-पिछली कड़ियों का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है और अन्य हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है। 

इस सम्बन्ध में केस एफआईआर नं. 151 तारीख़ 21.11.23 को भारतीय दंड संहित (आई. पी. सी.) की धारा 379, 411, 115, 109 और 120 बी और हथियार एक्ट की धाराओं 25(7) और 25(8) के अंतर्गत थाना कैंट बठिंडा में दर्ज किया गया है।

बिजली सप्लाई की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुधारने के लिए 3816 करोड़ रुपए के कामों को मंज़ूरी : हरभजन सिंह ई. टी. ओ

बिजली मंत्री ने आर. डी. एस. एस स्कीम के अंतर्गत किये जाने वाले कामों का लिया जायज़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज यहाँ बताया कि पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड ( पी. ऐस. पी. सी. ऐल.) द्वारा रीवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आर. डी. एस. एस.) के अंतर्गत बिजली घाटे को घटाने के लिए सिस्टम में बड़े सुधार किये जा रहे हैं और विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट के अधीन 3816 करोड़ रुपए के कामों को मंज़ूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सिस्टम को मज़बूत करने से जहाँ उपभोक्ताओं के लिए बिजली सप्लाई की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार आऐगा वहां मीटरिंग के कामों के द्वारा ऊर्जा का सही हिसाब-किताब और ऑडिटिंग हो सकेगी। 

बिजली मंत्री ने और जानकारी देते हुये बताया कि प्रवानित स्कीम के अंतर्गत 227 कंडी मिक्सड फीडरों को अलग करने, 1146 फीडरों का वितरण, 1614 फीडरों पर एचटी/ एलटी लाईन के साथ नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाने, बुनियादी ढांचे के कामों के अंतर्गत बिजली घाटे को घटाने के लिए 1799 फीडरों पर एचटी/ एलटी लाईन की रीकंडकटरिंग, कम्पैकट जी. आई. एस सबस्टेशनों समेत 40 नये 66 केवी सबस्टेशन, 35 नये 66 के. वी. पावर ट्रांसफ़र्मर जोड़ने, 105 मौजूदा 66 केवी पावर ट्रांसफ़र्मरों के सामर्थ्य में विस्तार, यूनीफाईड बिलिंग हल और कई अन्य आई. टी/ ओ. टी सम्बन्धी काम किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्य योजना अनुसार 3816 करोड़ रुपए की कुल प्रोजैक्ट की रकम में से 2290 करोड़ रुपए की ग्रांट भारत सरकार द्वारा बजट सहायता के तौर पर प्रदान की जायेगी। 

बिजली मंत्री ने बताया कि एच. टी/ एल. टी, आई. टी/ ओ. टी, 66 केवी और स्मार्ट मीटरिंग के कामों के लिए टैंडर प्रक्रिया अधीन हैं और इनको एक महीने में अवार्ड किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन कामों को कुशलता के साथ चलाने और निगरानी को यकीनी बनाने के लिए इनको कई पैकेजों में बांटा गया है। 

बिजली मंत्री ने कहा कि आर. डी. एस. एस. एक महत्त्वपूर्ण फ्लैगशिप स्कीम है जिसका मकसद एक मज़बूत और टिकाऊ वितरण नैटवर्क के द्वारा वितरण कंपनियों ( डिसकॉमज़) के कामकाज़ में तेज़ी लाने के साथ-साथ वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस स्कीम को लागू करने के लिए कार्य योजना को राज्य के मंत्रीमंडल और भारत सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिकीकरण के कामों के लिए 6000 करोड़ रुपए की विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट को भारत सरकार से एक दो महीनों में मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है। 

इसी दौरान बिजली मंत्री ने आर. डी. एस. एस के अधीन कामों की प्रगति का जायज़ा लिया। इस समीक्षा मीटिंग में पावरकॉम के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सी. एम. डी पी. एस. पी. सी. एल बलदेव सिंह सरां, डायरैक्टर डिस्ट्रीब्यूशन डी. पी. एस ग्रेवाल, डायरैक्टर जनरेशन परमजीत सिंह और पी. एस. पी. सी. एल के चीफ़ इंजीनियर उपस्थित थे। 

मीटिंग की समाप्ति बिजली मंत्री द्वारा राज्य में आर. डी. एस. एस स्कीम को लागू करने के लिए पी. एस. पी. सी. एल की तरफ से तैयारियों पर संतोष जताते हुये हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से भरोसेमन्द बिजली सप्लाई और पहले दर्जे की उपभोक्ता सेवाओं को यकीनी बनाने के लिए इस स्कीम के अंतर्गत किये जा रहे कामों का राज्य के लोगों को बड़ा लाभ होगा।

कर्नाटक विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल द्वारा संधवां के साथ मुलाकात

पंजाब विधान सभा में पहली बार लागू किये नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजैक्ट सम्बन्धी जानकारी ली

पंजाब विधान सभा सत्रों का समूचा कामकाज पूर्ण तौर पर डिजिटल और पेपरलैस हुआ: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब विधान सभा में पहली बार लागू किये नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजैक्ट सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए पंजाब के दौरे पर आए कर्नाटक विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल ने आज पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की। 

इस शिष्टमंडल में कर्नाटक विधान सभा स्पीकर श्री यू. टी. खादेर फ़रीद, सचिव कर्नाटक विधान परिषद श्रीमती के. आर. महालक्ष्मी, सचिव कर्नाटक विधान सभा श्रीमती एम. के. विशालकशी के इलावा कर्नाटक स्पीकर के निजी सचिव श्री महेश कारजगी, सलाहकार श्री ओम प्रकाशा, कर्नाटक विधान परिषद की अतिरिक्त सचिव श्रीमती एस. निर्मला, डायरैक्टर (आई. टी.) श्री जे. ई. शशीधर, ओ. एस. डी. टू चेयरमैन विधान परिषद श्रीमती के. डी. शीला और चीफ़ एडीटर ऑफ डिबेटस श्री एम. शशिकांत शामिल हैं। 

आज यहाँ पंजाब विधान सभा सचिवालय में हुई मीटिंग के मौके पर अपने विचार पेश करते हुये स्पीकर स. संधवां ने बताया कि पंजाब विधान सभा के समूचे कामकाज को कागज़ रहित कर दिया गया है और विधान सभा सत्रों का समूचा कामकाज पूर्ण तौर पर डिजिटल और पेपरलैस तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन ( नेवा) कान्फ़्रेंस-कम-वर्कशाप करवा के समूह विधायकों और प्रशासनिक सचिवों को नयी प्रणाली के अंतर्गत कामकाज करने का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि पंजाब विधान सभा के कामकाज को हाई-टेक बनाने और आधुनिक प्रौद्यौगिकी के साथ जोड़ने के लिए डिजिटल विंग स्थापित किया गया है। डिजिटल विंग में आई. टी. सैल, एन. आई. सी. सैल, हाई टेक ट्रेनिंग रूम (नेवा सेवा केंद्र), हाई-टेक कंट्रोल रूम, नैटवर्क कंट्रोल रूम शामिल हैं। 

स्पीकर ने बताया कि कि नेवा एप के प्रयोग से जहाँ सदन की कार्यवाही की लाइव वैबकास्टिंग के द्वारा लोगों की भागीदारी बढ़ी है, वहीं पंजाब विधान सभा के सचिवालय का कामकाज और भी आसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सदन में पेपर भी इलेक्ट्रानिक विधि के द्वारा पेश किये जा रहे हैं और विधान सभा सदस्यों और स्टाफ को कागज़ रहित सहूलतें मिल रही हैं। 

कर्नाटक विधान सभा स्पीकर श्री यू. टी. खादेर फ़रीद ने इस मौके पर बोलते हुये कहा कि नेशनल ई विधान एप्लीकेशन एक समर्थ प्रणाली है, जिससे पंजाब विधान सभा की समूची कार्यप्रणाली संतोषजनक ढंग से चलती है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की तर्ज़ पर कर्नाटक विधान सभा में एक ऐसी व्यवस्था लागू करने के बारे सोच रहे हैं, जो हमारी ज़रूरतों और कार्यप्रणाली के अनुसार काम करे। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब विधान सभा से अहम जानकारी प्राप्त हुई है जो हमारे लिए बेहद सहयोगी सिद्ध होगी। इस मौके पर शिष्टमंडल ने सदन का दौरा भी किया और व्यवहारिक तौर पर सदन में लगाऐ गए आई पैड चला कर देखे और नेवा एप की कार्य प्रणाली के बारे जाना। 

इससे पहले श्री विवेक शर्मा, एस. आई. ओ. (एन. आई. सी.) द्वारा अपनी टीम के सहयोग के साथ एक विशेष पेशकारी शिष्टमंडल को दी गई, जिसमें नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी सांझा की गई। शिष्टमंडल सदस्यों द्वारा नेवा एप सम्बन्धी पूछे गए हर सवाल का एन. आई. सी. की टीम द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। इस मौके पर स्पीकर स. संधवां द्वारा शिष्टमंडल सदस्यों का सम्मान भी किया। 

इस मौके पर सचिव पंजाब विधान सभा श्री राम लोक खटाना और विधान सभा के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। 

कहीं ‘येस सर’ बनकर न रह जाए चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष जातिंदरपाल मल्होत्रा की स्थिति ‘येस सर’ जैसी बनती जा रही है। अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाले अभी जुमा जुमा कुछ ही समय हुआ है लेकिनबुन्हे अक्सर पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच ही घिरा देखा जाता रहा है। पार्टी के भीतर चर्चा है कि अध्यक्ष के हर फैसले के पीछे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का हाथ रहता है, मसलन प्रशासन के किसी अधिकारी से मुलाकात की बात हो, या फिर गवर्नर के दरबार में जाने की बात हो तो सीनियर नेता का साया हरदम साथ रहता है। 

कुल मिलाकर नए अध्यक्ष अपनी खुद की पहचान नहीं बना पा रहे हैं। बात अगर पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद की की जाए तो वह अपने समर्थकों के साथ न केवल खुद फैसले लिया करते बल्कि गवर्नर के पास जब भी उनका जाना होता था तो कोई भी सीनियर नेता उनके आसपास नहीं फटकता था। इधर हालात यह है कि मल्होत्रा की ताजपोशी भी उनके आका की मौजूदगी के बिना नहीं हुई थी।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एक अध्यक्ष का अपने आका की जिहजुरी करना कहीं अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव पर विपरीत असर न डाल दे। अटकलें हैं की अध्यक्ष के फैसलों पर उनके आका की इतनी अधिक दखलंदाजी लेकिन पार्टी पर भी भारी न पड़ जाए। संभावना जताई जा रही है की जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी और प्रकोष्ठों का घटन किया जाना है, ऐसे में कई अहम पदों पर बदलाव भी हो सकते हैं। इस बदलाव में मुमकिन है की अध्यक्ष के आका की पसंद के कार्यकर्ताओं को ही उच्च पद मिले।

स्पोर्ट्स व लिटरेचर के क्षेत्र में फैशन का प्रचलन बढ़ना अच्छा है : विवेक अत्रे 

चण्डीगढ़ : लिटरेरी सर्कल के सहयोग से कुक्कू टॉक ने रोटरी क्लब, से.18  में अ सेलिब्रेशन ऑफ़ फैशन इन स्पोर्ट्स एंड लिटरेचर विषय पर टॉक शो आयोजित किया जिसमें फैशन, स्पोर्ट्स और लिटरेचर से जुड़ी लगभग 140 शख्सियतों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे ने टॉक के विषय को अनूठा करार देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स व लिटरेचर के क्षेत्र में फैशन का प्रचलन बढ़ना अच्छा है। इससे जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा, वहीं रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। फैशन, खेल और साहित्य के इस अनूठे आयोजन के आयोजकों अनिल शर्मा और सीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पीके खुराना, पूनम बाथ, सीमा शर्मा, श्वेता मल्होत्रा, शैली विज, लक्षित, ध्वनि तेजी, मुग्धा अरोड़ा, लिली स्वर्ण, डॉ. रमनदीप सैनी, डॉ. सुनीत मदान, डॉ. सोनिका सेठी, अल्का कंसरा, बलप्रीत, जाकी हश्मी, मुबारक संधू, रिया वशिष्ठ, ओपिंदर सेखों, श्वेता उत्तम, नितिन शर्मा, पूजा शर्मा आदि ने भी में अपने विचार व्यक्त किए। 

डीएवी कॉलेज में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

  यमुनानगर हरियाणा

           सुशील पंडित

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के योग विभाग एवं हरियाणा सरकार के हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला योग समन्वयक डॉ सुनील कांबोज एवं जिला योग विशेषज्ञ डॉक्टर शिव कुमार सैनी व योग विभागाध्यक्षा डॉ रंजना कांबोज द्वारा किया गया । 

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत रही । उन्होंने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा कैंप के उद्घाटन पर छात्राओं को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया ।

डॉ सुनील ने विभिन्न प्रकार की दवाइयों के दुष्प्रभाव को बताते हुए कहा कि हमें जीवन को प्रकृति के अनुसार जीना चाहिए उन्होंने पंचतत्व के महत्व को उजागर करते हुए बताया कि इस शरीर को प्रकृति के पांच तत्वों के माध्यम से ही स्वस्थ रख सकते हैं जहां दवाईयों के माध्यम से रोग दब जाता है वही प्राकृतिक चिकित्सा रोग को जड़ से समाप्त करती है ।डॉ शिव ने बच्चों को प्राकृतिक रूप से खुद को स्वस्थ करने की विभिन्न विधियों पर चर्चा की उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत उपवास का बहुत महत्व है यदि हम अपने शरीर में विजातीय द्रव्य इकट्ठे ही नहीं होने देंगे तो हमारा शरीर रोगी नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका नीलम, नैना व गुरमीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

युवाओं के स्वरोजगार और उनके स्वावलंबन से जुड़ी हरियाणा सरकार की स्टार्टअप योजना अब रंग दिखाने लगी है:-शिक्षा मंत्री 

    यमुनानगर हरियाणा

            सुशील पंडित

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठा कर हरियाणा के युवा अब एंटरप्रेन्योर बनने की राह में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) 2023 में हरियाणा से जुड़े कई ऐसे स्टार्टअप्स को जगह दी गई है जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एमएसएमई से जुड़े छोटे व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतरीन व्यापारी हितैषी नीतियों के कारण ही यह संभव हो पाया है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लगातार घट रही पराली जलाने की घटनाओं से साबित होता है कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों को जागरूक करने के प्रयास धरातल पर सफल साबित हुए हैं। हरियाणा राज्य सरकार पराली के जीरो-बर्निंग लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। पराली न जलाने को लेकर हरियाणा भाजपा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें व उपकरण भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से दूरी बना,,की पत्रकार वार्ता

:-संगठन और सरकार के सामंजस्य का आभाव तो नही मीडिया सचिव की पत्रकार वार्ता

          यमुनानगर हरियाणा

            सुशील पंडितभाजपा संगठन और हरियाणा सरकार के बीच समन्वय के आभाव की एक बानगी तब देखने को मिली जब हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय ने अकेले ही जिला यमुनानगर की मीडिया को सम्बोधित किया। हालांकि मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए भाजपा की सगठनात्मक दृष्टि से मजबूत होने की बात भी कही परन्तु इस वार्ता की सूचना जिला भाजपा कमल कार्यलय समेत अन्य किसी भी पदाधिकारी या नेता को नही मिली। मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। मीडिया सचिव अत्रेय ने कहा कि पहले की सरकारें अपने चहेतों को सरकार में लाभ देते थे और गरीब व्यक्ति अपने अधिकार से वंचित रह जाता था परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को कायम रखते हुए समान विकास किया है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि अपने सम्बोधन में उन्होंने संगठन की भूमिका का ज़िक्र तक नहीं किया है हालांकि उन्हें सरकार की उपलब्धियों का बखान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है परंतु सरकार और संगठन के आपसी तालमेल से अभी तक सरकार के पक्ष में आने वाले सकारात्मक परिणामों की बात करने में उन्हें कदाचित कोई आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए थी। मीडिया कर्मियों की ओर पूछे गए सवालों में सरकार की आगामी रणनीति एवं अभी तक सरकार द्वारा किए गए कार्य और विपक्षी दलों द्वारा सत्ता पक्ष के विरोध में किए जा रहा प्रचार से सम्बंधित बातें रही परन्तु इस दौरान भाजपा संगठन और सरकार के सामंजस्य की अल्पता से जुड़े प्रश्न नही हुए। आपको बता दें कि भाजपा संगठन और मौजूदा सरकार एक दूसरे के पूरक होने के साथ साथ,भारतीय राजनीति में एक महाशक्ति के रूप में कार्य कर रहे हैं और अभी तक के परिणामों की दृष्टि से संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका आंकी जा रही है। लेकिन ऐसे में मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव द्वारा संगठन को अनदेखा किया जाना कही न कही भाजपा संगठन और सरकार के बीच तालमेल का आभाव होने की ओर इशारा करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। बहरहाल मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव द्वारा स्वंम ही पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करना और भाजपा संगठन के किसी पदाधिकारी का वार्ता के दौरान शामिल न होना जहाँ राजनीतिक दृष्टि से असामान्य है वंही सगठनात्मक रूप से भी भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों के लिए भी नाराजगी का विषय बन सकता है।

फ़ोटो:-पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रवीण अत्रेय