Saturday, December 21

रायपुररानी राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरीज देवी  व  पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमारी के द्वारा छात्राओ को निडर रहने के लिए जागरूक किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  20 नवम्बर  :

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी की प्रधानाचार्या सरीज देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि।झ आज दिनाँक 20/11/2023 को विद्यालय में पंचकूला पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओ को निडर रहने के लिए जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पंचकूला पुलिस आयुक्त सीबाश काविराटन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

पंचकूला पुलिस की इंस्पेक्टर राजेश कुमारी द्वारा विधार्थियो को बताया गया कि जैसे ही स्कूल की छात्रा पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नम्बर पर फोन करेगी उसी समय उनकी लोकेशन के साथ-साथ पुलिस उनकी सभी डिटेल्स भी फोन नम्बर के साथ-2 अपलोड करेगी।

छात्राओ की सहायता से उन स्थानो की भी पुलिस पहचान कर रही है जहाँ पर गलत लड़‌के या कुछ लोग लड़कियो को PHYSICALY ABUSE या Comment पास करते है ताकि उन स्थानो पर पुलिस की PCR लगाई जा सके। इन स्थानो की जानकारी छात्राएँ ही दे सकती है क्योकि वे रोजमर्रा की जिन्द‌गी में इस प्रकार की समस्याओ का सामना

करती है। प्रधानाचाया सरोज देवी ने जानकारी दी कि पचंकूला पुलिस के द्वारा इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रर्मी से स्कूल की छात्राओ में सुरक्षा की भावना और सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।