Saturday, December 21

जाम की स्थिति को कम करनें के लिए अस्थाई तौर पर रुट डाईवर्ट, आमजन से अपील ट्रैफिक सबंधी समस्या से निजात पानें के लिए किसी भी प्रकार का सुझाव 708-708-4433 पर ट्रैफिक पुलिस कों दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें व लोगो की जाम से निजात दिलवानें के लिए अस्थाई तौर पर माजरी चौंक की तरफ कुछ रुट बदले गये है जिनका मुख्य उदेश्य है यात्रियो को ट्रैफिक में किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो । ना ही किसी प्रकार की जाम इत्यादि में फसें ।

पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा नें बताया कि पिछले दो दिन से माजरी चौंक की तरफ रुट डाईवर्ट किए हुए है जो अब माजरी चौक की तरफ जाम की स्थिति पहले से कम है पुलिस उपायुक्त नें बताया माजरी चौंक की तरफ ज्यादातर जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे यात्री काफी काफी देर तक इंतजार करना पडता था जो जाम की स्थिति से बचनें के लिए यमुनानगर, रामगढ, नाडा साहिब की तरफ आनें वालें यात्री जो पिन्जोर कालका शिमला की तरफ जाना चाहते तो वहा माजरी चौंक से सीधा बेला विस्टा चौंक, टैंक चौक की तरफ से होते हुए पुराना पंचकूला की तरफ से रास्ते का प्रयोग करें वह सीधा माजरी चौंक से पिन्जोर कालका जाने के लिए रास्ते का प्रयोग ना करें । इसके अलावा जो यात्री जीरकपुर की तरफ से कालका पिन्जोर जाना चाहता है या तो वह सीधा हाईवे को पकडे हुए शिमला कालका पिन्जोर जायें परन्तु माजरी चौंक का इस्तेमाल ना करते हुए सेक्टर 2/4 के कट से होते हुए वेला पिस्टा चौंक तथा ओल्ड पंचकूला की तरफ से होते हुए कालका पिन्जोर की तरफ जा सकते है ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यात्रीगण ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और कहा कि आमजन ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु ट्रैफिक पुलिस को 708-708-4433 नम्बर पर सूचित करें ।

समाज में छात्राओं, महिलाओं को कहीं भी डरने या हिचकिचाने की जरूरत नहीं है निसकोंच तुरन्त पुलिस को डायल 112 या 1091 पर सूचित करें

  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला के सभी स्कूल, कॉलेज में विजिट करके हॉटस्पोट एरिया चिंहित किए जा रहे है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कूपर सिंह के निर्देशानुसार पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में पंचकूला में महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने व महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करनें के उदेश्य से पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है जिसके मध्यनजर पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की हुई है जो टीम प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज इत्यादि शिक्षा सस्थानों पर पहुंचकर महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारो व उनको सुरक्षित हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्ट सुनिता पुनिया द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर स्कूल, कॉलेज में पहुंचकर महिलाओ व छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें पंचकूला में गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 6,  आरएम मार्डन स्कूल सेक्टर 7, गर्वमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकेतडी, गर्वेमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मन्सा देवी पंचकूला में छात्राओं को जागरुक किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें छात्राओ को जागरुक करते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है  अगर किसी छात्रा के साथ छेड़खानी या किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसे छुपाएं नही उस बारे पुलिस को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 व डायल 112 पर तुरन्त सूचित करके इसके अलावा जिन कॉलेज की छात्राओ के पास मोबाइल है वह अपने मोबाइल में डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप की इन्स्टाल करके रखें किसी प्रकार की अनहोनी घटना के सदिग्धं होनें पर तुरन्त एप के माध्यम से पुलिस को एलर्ट भेजें । एलर्ट मिलते ही तुरन्त पुलिस आपकी सेवा में आपकी सुरक्षा के लिए हाजिर होगी । इसके अलावा इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार जिला में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाये जा रहा है पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर ऑटो पर स्टीकर लगाया जा रहा है जिस ऑटो का डाटा डायल 112 के साथ अटेच किया गया । ताकि किसी भी प्रकार की सदिग्धं सूचना मिलनें पर तुरन्त डायल 112 की गाडी आकर महिला की सुरक्षा करेगी ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर सुनिया पुनिया नें छात्राओं से बातचीत करते कहा कि समाज में छात्राओं महिलाओं को कहीं भी डरने या हिचकिचाने की जरूरत नहीं है किसी प्रकार की अनहोनी घटना को पुलिस तक पहुंचने या सूचना पहुंचाने में किसी तरह का संकोच न करनें व हमेशा अपनें अधिकारों के प्रति सजग रहें इसके अलावा इन्सपेक्टर महिला नें छात्राओं से बातचीत करते हुए छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेडखानी हेतु हॉटस्पोट क्षेत्र में पुछा गया । इन्सपेक्टर महिला नें बताया कि जिला के सभी ग्रामीण व शहरी के सभी स्कूलो में विजिट करके छात्राओं के साथ बातचीत करते हॉटस्पोट एरिया चिंहित किए जा रहे है । ताकि वहा पर पुलिस की पीसीआर व डायल 112 गाडियो को तैनात किया जायेगा और शरारती तत्वो पर निगरानी करते हुए उन पर तुरन्त काबू करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।