Saturday, December 21
  • सेव इंडियन फैमिली की राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने की मांग का समर्थन किया
  • बीमारियों व आत्महत्या के मामलों में पुरुष महिलाओं से कहीं अधिक प्रभावित हैं : रोहित डोगरा  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

एनजीओ सेव इंडियन फैमिली (एनआईएफ) चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 17 में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर आयोजित पुरुषत्व के उत्सव में महापौर अनूप गुप्ता और चंडीगढ़ ब्योपiर मंडल के महासचिव संजीव चड्ढा शामिल हुए व इस अवसर पर केक भी  काटा। संस्था के अध्यक्ष रोहित डोगरा ने महापौर के समक्ष पुरुषों के साथ हो रही ज्यादती की बढ़ती घटनाओं के चलते उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्काल आधार पर राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने की मांग उठाई जिस पर महापौर ने इस मांग को उचित मंच पर उठाने का आश्वासन दिया। 

रोहित डोगरा ने जानकारी दी कि डब्ल्यूईएफ की विश्व रिपोर्ट के अनुसार भारत में सभी प्रमुख बीमारियों में महिलाओं की तुलना में पुरुष 135 प्रतिशत अधिक पीड़ित हैं। 10 में से 6 पुरुष प्रोस्टेट कैंसर के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं जो कि स्तन कैंसर के मामले में महिलाओं की तुलना में लगभग 06 गुणा  अधिक है। इसी प्रकार एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की तुलना में भारतीय पुरुषों की आत्महत्या दर 2.64 गुना अधिक है। 

रोहित डोगरा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पुरुषों को धन्यवाद देने का दिन है जो समाज के अस्तित्व के लिए अति आवश्यक हैं हैं और शांति और सद्भाव स्थापित करते हैं। रोहित डोगरा के मुताबिक अब समय आ गया है कि पुरुष अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए जो योगदान और बलिदान देते हैं, उसे पहचाना जाए और उसका सम्मान किया जाए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी संदीप, अंकुर, महेश कुमार, जसजोत सिंह, दुर्गेश कुमार, जिम्मी, केसी शर्मा, संजय भांबरी, गुरप्रीत सिंह, विनय सूद और अन्य शामिल भी रहे।