Sunday, January 12

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 नवम्बर  :

यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा संगठन द्वारा उन्हें राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए  दो विधानसभा सीटों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है,जिन विधानसभा सीटों का उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया गया है उनमें पहला नाम है अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र व दूसरे का नाम है विधानसभा रायसिंह नगर , भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उस पर पूरा खरा उतरेंगे व अनूपगढ़ व रायसिंहनगर क्षेत्रों में वह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करेंगे , विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने राजस्थान पहुंचकर चुनाव कार्यालय में जाकर कार्यभार सँभाल लिया है व कार्यकर्ताओं व प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर कार्य की शुरुआत कर दी है। इस दौरान निजी सहायक नितीश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।