Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबसी – 20 नवम्बर  :

हल्का डेराबसी के क्षेत्र गुरु नानक कॉलोनी में छठ का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।  छठ पर्व का आयोजन छठ पूजा सेवा समिति की तरफ से करवाया गया। समिति के मुख्य प्रबंधक कमलेश कुमार ने पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार  है। इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा उपासना विधि विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है।धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है। इस मौके पर प्रवीण कुमार शर्मा ,राधे श्याम पंडित,

 कमलेश्वर राय,अनील , साहब लाल,शेखर पाण्डेय ,राज बलम, सिद्धेश्वर,प्रेम शंकर, सुबाप शुक्ल ,कमलेश कुमार, बीबीएम ग्रुप के मालिक दिनेश कुमार के अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भी छठ मैया की पूजा अर्चना कर,सभी की मंगल कामना की