Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 18 नवम्बर  :

श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो द्वारा खाटू श्याम के दीवाने, श्री श्याम सेवा मित्र मंडल, श्री श्याम प्रचार मंडल व श्री श्याम महिला मंडल के सहयोग से इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर निकट बिसनंदी रेलवे फाटक जैतो में 23 नवम्बर को श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। इस दिन ध्वज यात्रा सायं 5 बजे दुर्गा चक्की वाली गली से शुरू होकर इच्छापूर्ण मंदिर में पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे संकीर्तन शुरू होगा जिसमें पंडित कपिल शर्मा व शिवांगी भारद्वाज अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को भजनों से निहाल करेंगे।

इस अवसर पर विशाल भंडारा प्रसाद खिलाया जाएगा। रात्रि 11 बजे श्री श्याम जन्मोत्सव की खुशी में केक काटा जाएगा। श्री श्याम सेवा मंडल ने आम जनता से आग्रह किया कि वह श्री श्याम जन्मोत्सव में भाग लेकर श्री खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस धार्मिक समागम के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिर प्रबंधक की ओर से जन्मोत्सव मनानें के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।