अलायंस इंटरनेशनल स्कूल जैतो द्वारा अंग्रेजी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 18 नवम्बर  :

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अलायंस इंटरनेशनल स्कूल  जैतो में स्कूली बच्चों में ज्ञान बढ़ाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी के तहत स्कूल में अंग्रेजी कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर यूकेजी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने कहानी को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कहानी को प्रस्तुत करने के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया।  एलकेजी कक्षा से चेरिश ने प्रथम स्थान तथा कैरा कंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  कक्षा यूकेजी में सिधीन ने प्रथम तथा सोमिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती गुरसेवक मान ने विजेता छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अलायंस इंटरनेशनल स्कूल जैतो प्रिंसिपल श्रीमती गुरसेवक मान के उत्कृष्ट प्रबंधन के कारण स्कूल लगातार सफलता चूम रहा है। अलायंस इंटरनेशनल स्कूल इकाई ने जैतो क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।