डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17नवम्बर :
चिन्मय मिशन पंचकूला द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने पूज्य स्वामी अभेदानन्द का आर्शीवाद लिया। स्वामी अभेदानन्द ने श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ से गोपी गीत के प्रसंग का बहुत सुन्दर तरीके विवेचन किया, जिसका लोगों ने श्रवण किया।
मिशन के महासचिव सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन रणधीर सेठी ने सभी को चिन्मय मिशन के उद्देश्यों व चिन्मय श्रुति केन्द्र की दैनिक व साप्ताहिक गतिविधियों से परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि चिन्मय श्रुति आश्रम में नवस्थापित रामेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु सुबह व सायं पूजा अर्चना व आरती में भाग लेने के लिये आते हैं। आचार्य स्वयं इस केंद्र में सप्ताह में नियमित दो दिन भगवद् गीता व भागवद् महापुराण कथा पर प्रवचन देती है और रोजाना प्रात: निर्देशित ध्यान अभ्यास भी करवाती हैं। इसके इलावा यहां हर मंगलवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होता है और हर सोमवार के दिन 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अच्छे संस्कार व नैतिक मूल्य सीखने के लिये बाल विहार क्लास भी लगती है। यहां संगीतमय भजन गायन सीखने के लिये स्वरांजलि ग्रुप भी स्थापित है । यहां पर हर बुधवार को स्वाध्याय ग्रुप व हर शनिवार को वानप्रस्थ ग्रुप के सदस्य आध्यात्मिक, शरीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के विषयों पर परस्पर चर्चा करते हैं। महिला वर्ग के लिये देवी ग्रुप व 2 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये शिशु विहार ग्रुप भी चल रहा है द्य यहाँ नियमित रूप से एकादशी, संक्रांति व लगभग सभी हिन्दू पर्व बड़े विधिवत व उत्साह के साथ मनाये जाते है। समय समय पर चिन्मय मिशन के अतिथि स्वामियों द्वारा लोंगों के रुचि के आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचनों की व्यवस्था भी की जाती है। यहां चिन्मय मिशन व अन्य संस्थाओं की धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों की एक अच्छी लाइब्रेरी है यहां पर लोग सुबह 10 से 12 बजे तक व सायं 3 से 5 बजे तक आकर अध्ययन कर सकते हैं। यहां बुक स्टाल पर चिन्मय मिशन प्रकाशन की पुस्तकों का विक्रय भी होता है।