Sunday, December 22
  • इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य-प्रतिदिन करें दीपदानः महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज 
  • महाराज जी ने-कार्तिक माह में भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपदान करने का बताया महत्व 

मन्नू शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 16नवम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में दीपदान का महत्व बताते हुए कहा कि कार्तिक माह में दीपदान का बहुत महत्व है। दीपदान करने से भाव मंदिर या किसी अन्य धार्मिक जगह पर जाकर दीप प्रज्जवलित करें और प्रभु को मन की बात सुनाएं। ऐसा करने से मन भगवान मन की पुकार अवश्य सुनते हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। दीपदान का फल तो मिलता ही है, अगर गलती से किसी और के प्रज्जवलित किए हुए दीप की बुझती हुई लौ को बुझने से भी बचा लोगे तो, इसका भी फल मिलता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष दीपदान जरुर करें। महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने ये विचार श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव तहत वीरवार को प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये माह भगवान लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है। इस माह किया गया भगवद् नाम संकीर्तन अनंत गुणा फलदायी होता है। इसलिए रोजमर्रा के कार्यों से कुछ समय निकालकर भगवद् नाम चर्चा जरुर सुनें और पुण्य-लाभ कमाएं। इस दौरान बड़ी गिनती में श्रद्धालुओँ ने महाराज जी का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महाराज जी ने श्रद्धालुओँ को भजन…जब तेरा भजन करुं हो जाए सवेरा है… सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।प्रवक्ता रमन जैन ने श्रद्धालुओं को महाराज जी के जन्म महोत्सव की खुशी में नित्य-प्रतिदिन शाम साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक हो रहे विभिन्न पाठों में भी बढ़-चढ़कर सम्मलित होने का आह्वान किया है।