मंजू हुडा की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
- न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ितों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श अब रोहतक में
- मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक – 16 नवम्बर :
दिल्ली के प्रतिष्ठित हेल्थकेयर प्रदाता, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स ने आज हृदय निलयम हॉस्पिटल, रोहतक के साथ गठबंधन में अपनी विशेष न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और कैंसर ओपीडी सेवाएं शुरू कीं। इन नई ओपीडी सेवाओं द्वारा न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ित लोगों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श मिल सकेगा। मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक ने ओपीडी का उद्घाटन किया और ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की सराहना की, जिनकी मदद से रोहतक के नागरिकों को विश्व स्तरीय हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन ओपीडी सेवाओं के बारे में एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली के एचओडी एवं कंसल्टैंट न्यूरोसर्जरी, डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा, “हृदय निलयम हॉस्पिटल के साथ गठबंधन में आयोजित इन विशेष ओपीडी सेवाओं का उद्देश्य रोहतक और आसपास रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल केयर प्रदान करना है। मस्तिष्क में ट्यूमर, मिर्गी, दौरे और स्पाइनल कॉर्ड की समस्याओं जैसे न्यूरोलॉजिकल विकारों को ठीक करने में उनका समय पर निदान और इलाज बहुत ज़रूरी है। स्वास्थ्य की ये समस्याएं जानलेवा हो सकती हैं।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल में कंसल्टैंट न्यूरोलॉजी, डॉ. विक्रम बत्रा ने कहा, “देश के उत्तरी हिस्से में पथरी, किडनी खराब होजाना, प्रोस्टेट की समस्याएं, प्रोस्टेट और ब्लैडर कैंसर, ब्लैडर में संक्रमण जैसी यूरोलॉजी समस्याएं आम हैं। इन्हें बिगड़ने से रोकने के लिए इनका समय पर निदान और इलाज काफ़ी महत्वपूर्ण है। हमारी इन विशेष ओपीडी की मदद से रोहतक के निवासियों को अब यूरोलॉजिकल समस्याओं का भरोसेमंद इलाज उन्हीं के शहर में मिलेगा, और उन्हें आधुनिक इलाज एवं परामर्श के लिए किसी दूसरे शहर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, दिल्ली, देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोहतक में इन विशिष्ट कार्डियो और न्यूरो ओपीडी की स्थापना इस प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।