Saturday, December 21


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 नवम्बर  :

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ तत्वावधान में श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विशाल भजन संध्या समारोह सांय 4.30 से प्रभु इच्छा तक दिन शुक्रवार 24 नवम्बर 2023 मेला ग्राउंड, सेक्टर 34 में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान जगदीश अग्रवाल ने बताया कि श्याम रजत जयंती महोत्सव पर विशाल दरबार दिल्ली मंगवाया जा रहा है और बाबा के दरबार का श्रृंगार विशेष कोलकाता से मंगवाए फूलों द्वारा होगा। इस अवसर मुख्य भजन गायककार विश्वविख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, धर्म नागर, अश्वनी शर्मा, मोंटू, संजय खेमका, महावीर अग्रवाल पं. रविंद्र शास्त्री जी अपने भजनों के द्वारा खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे और सांय 7.30 बजे से अटूट भंडारा प्रभु इच्छा तक चलेगा।