समस्त वैश्य अग्रवाल समाज रायपुररानी अगरबंधुओ में समाज की धर्मशाला निर्माण से खुशी व्याप्त
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 16नवम्बर :
रायपुररानी में वैश्य अग्रवाल मूंगामल धर्मशाला की दूसरी मंजिल का नवनिर्माण जोरो से चल रहा है। वैश्य अग्रवाल सभा जि. रायपुररानी के उप प्रधान कपिल अग्रवाल ने वीरवार को हाल निर्माण सम्बंधी महत्वपूर्ण सुझाव ठेकेदार को दिए । समस्त वैश्य अग्रवाल समाज रायपुररानी अगरबंधुओ में समाज की धर्मशाला निर्माण से खुशी व्याप्त है। वैश्य अग्रवाल सभा रजि. रायपुररानी के मुख्य संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल ने धर्मशाला निर्माण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि मूंगामल धर्मशाला के निर्माण से 36 बिरादरी के हजारों लोगो को लाभ होगा।