चंडीगढ़ का प्रसिद्ध थिंक-टैंक सुविचार, जिसकी स्थापना पूर्व सेनाध्यक्ष पीवीएसएम, एवीएसएम जनरल वीपी मलिक, पूर्व आईएएस अधिकारी श्री विवेक अत्रे, और ट्राइसिटी के अन्य समान विचारधारा वाले प्रतिष्ठित नागरिकों ने की थी, 18 नवंबर 2023 को सुबह 10:30 बजे बैनियन ट्री स्कूल, सेक्टर 48 बी चंडीगढ़ में रेज़ांग ला डे मनाएगा।
पंजाब के गवर्नर एवं यू टी चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर ने बड़ी विनम्रता से मुख्य अतिथि बनना स्वीकार कर लिया है। इस कार्यक्रम में प्रशासन, पुलिस, सशस्त्र बल और न्यायपालिका के कई वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
कन्वीनर कर्नल (रिटायर्ड) डी एस चीमा ने आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “रेज़ांग ला एक ऐसी लड़ाई थी जिसने हमारी महान सेना के अदम्य और फौलादी साहस, हिम्मत, वीरता और गौरव का एक असाधारण उदाहरण स्थापित किया है, जिसे दुनियां में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।” मुझे चार्ली कंपनी ऑफ अहीरों के 104 सैनिकों को सलाम करने पर गर्व है, जिन्होंने सभी बाधाओं के बावजूद चीनियों से लड़ाई की और अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र, भारत के एक महान सपूत थे जिन्होंने दुश्मन के सामने अत्यंत साहस दिखाया और अपनी मातृभूमि के सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
महान राष्ट्र अपने नायकों को कभी नहीं भूलते और भारत में सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करने की परंपरा है। हमारी सशस्त्र सेनाएं कर्तव्य के प्रति समर्पण, नैतिक व्यावसायिकता और मातृभूमि के प्रति प्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है और एक कृतज्ञ राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञता का ऋणी है।
हम भाग्यशाली हैं कि तीन परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता, ऑनरी कैप्टन (रिटायर्ड) बाना सिंह, ऑनरी कैप्टन (रिटायर्ड) योगेन्द्र सिंह यादव और सूबेदार-मेजर (रिटायर्ड) संजय कुमार अपनी उपस्थिति से रेज़ांग ला डे स्मरणोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा जहां तीन जीवित दिग्गज एक साथ एक मंच पर होंगे।
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय द्वारा रेज़ांग ला पर तैयार की गई फिल्म की स्क्रीनिंग शामिल होगी। इस बीच, एनसीसी कैडेटों और अन्य छात्रों को परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं से बात करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंह, जिन्हें भारत के पहले ब्लेड रनर के रूप में जाना जाता है, भी उपस्थित रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/20231116114445_IMG_1126.jpg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:53:092023-11-16 13:02:19शहर 18 नवंबर को चीनी युद्ध का रेज़ांग ला डे मनाएगा
आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा की गई एवं मौके पर पार्टी प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एवं आम आदमी पार्टी हल्का रादौर वरिष्ठ नेता व कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
आपको बता दें कि यमुनानगर जिला में जहां जहरीली शराब के कारण अभी तक लगभग 25 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जहरीली शराब के कारण मरने वालों आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर द्वारा भी निरतंर इस मामले में पीड़ित परिवारों एवं प्रशासन और सरकार से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है। घटना के पहले दिन से ही बुटर अपने साथियों सहित इस त्रासदी में ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूदा भाजपा जजपा गठबंधन सरकार को चेताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि जहरीली शराब दिनों दिन कहर बरपा रही है इसके दुष्प्रभाव से अभी तक 25 परिवार अपने स्वजनों को खो चुके हैं परन्तु सरकार दिलासे के अलावा ठोस कदम उठाने में लापरवाही दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं जहरीली शराब के दुष्प्रभाव की आँच दूसरे जिलों तक भी पहुंच चुकी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर जिले में खुलेआम मौत का खेल चल रहा है और सरकार और प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अवैध शराब माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो इस प्रकार की घटनाएं निरंतर घटती रहेंगी।
इस दौरान संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन व सरकार शराब माफिया पर शिकंजा कस कर रखता तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती। तंवर ने कहा कि सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। वंही आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि सरकार के सरंक्षण में शराब माफिया का काला कारोबार फलफूल रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बुटर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि इस दिशा में सख्ती बरती जाए ताकि प्रशासनिक अधिकारी भी ईमानदारी से काम करें।
आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही है इसलिए मृतकों के परिजनों को एक एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा मृतकों के परिवारों में से एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। शराब माफिया को संरक्षण देने वाले सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा समाज में जहरीली शराब का जहर घोलने वाले और बेकसूर लोगों की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0028.jpg4611024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:43:412023-11-16 12:47:13मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दे सरकार : सुशील गुप्ता
मां के सीने से लगकर बच सकती है मरते हुए बच्चे की भी जान, कंगारू केयर प्रीमैच्योर शिशु के लिए रामबाण
शिशु के विकास और स्वास्थ्य के लिए मां का प्यार और दुलार बहुत जरूरी होता है , विशेष रूप से यदि शिशु समय से पहले जन्म ले ले और कंगारू केयर इसका सबसे आसान तरीका है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 नवम्बर :
17 नवंबर को विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस, जो पूर्मजात शिशुओं और उनके परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, उसमें कंगारू मदर केयर के रूप में आशा का एक प्रकाश डालना आवश्यक हो जाता है। कंगारूओं के शरीर पर एक पाउच होता है जिसमें वो अपने बच्चे को रखते हैं। इस तरह बच्चा पूरे दिन अपने पेरेंट के पास रहता है और उनकी देखभाल और दुलार का आनंद ले पाता है। मां के बैली पाउच में बच्चा खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है। इसे कंगारू केयर कहते हैं जो कि हम इंसानों में भी होती है , बताया डॉ सनी नरूला ने ।
जब एक बच्चा जल्दी पैदा होता है, तो मातृत्व की राह में अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है। समय से पहले बच्चे के पालन-पोषण के साथ आने वाली चिंता, अनिश्चितता और परेशानी का भावनात्मक बवंडर माता-पिता के लिए संभालना बहुत मुश्किल हो सकता है, बताया डॉ. सनी नरूला, नियोनेटोलॉजिस्ट, मदरहुड अस्पताल ने ।
उन्होंने कहा की स्टडी के अनुसार “कंगारू मदर केयर (केएमसी) एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है जिसने समय से पहले जन्मे शिशुओं के माता-पिता के लिए उल्लेखनीय मनोवैज्ञानिक लाभ दिखाए हैं। जब कोई बच्चा समय से पहले पैदा होता है, तो माता-पिता अक्सर चिंता, अनिश्चितता और घबराहट सहित भावनाओं के बवंडर का अनुभव करते हैं। हालाँकि, केएमसी इन चुनौतियों के बीच प्रकाश की किरण के रूप में कार्य करता है, जो समय से पहले जन्मे शिशु को शारीरिक लाभ के साथ-साथ महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान करता है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/World-Prematurity-Day-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:33:302023-11-16 12:39:53विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस पर विशेष
17 नवम्बर को रक्त दान शिविर में थैलेसेमिया मरीजों के लिए विशेष रहेगा व साथ-साथ बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी सेक्टर 22 में होगा आयोजित
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल , पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश भारद्वाज , मेयर अरुण गुप्ता, डीजीपी पंजाब संजीव कालरा , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अतिथियों की लम्बी लिस्ट में
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 नवम्बर :
सत्या दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ने स्वर्गीय सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर बार की तरह आठवां ब्लड डोनेशन कैंप में विशेषतया थैलेसेमिया मरीजों के लिए होगा, इसके संग बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जगमोहन गर्ग ने बताया के यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा । कैम्प शुक्रवार 17 नवंबर 2023 एससीओ 2437, हिमालय मार्ग, सेक्टर 22 सी चंडीगढ़ में जगमोहन गर्ग के स्वर्गीय पिता सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष लगाते हैं । इस मौके पर प्रिंसिपल स्पोकसपर्सन व सीनियर आरएसएस प्रचारक व सोशल वर्कर प्रेम गोयल और चीफ गेस्ट स्पीकर हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता , गेस्ट ऑफ ऑनर जस्टिस राजेश भारद्वाज , पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, आईपीएस संजीव कालरा , डीजीपी पंजाब , मेयर चंडीगढ़ अनूप गुप्ता , डायरेक्टर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉ अशोक कुमार अत्री , डिग्निफाइड प्रसेंस एसपी सिटी चंडीगढ़ मृदुल आईपीएस , ब्रांड एंबेसडर , स्वच्छ भारत अभियांन ,चंडीगढ़ , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल भी उपस्थित रहेंगे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231115-WA0052.jpg4171076Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:29:142023-11-16 12:32:13थैलेसेमिया मरीजों के लिए रक्त दान शिविर आज 17 नवंबर
पूर्व जिला न्यायवादी एवं एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन शशिकांत शर्मा को हरियाणा सरकार ने उनके कार्य प्रणाली एवं ईमानदारी को देखते हुए चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। यमुनानगर में जिला न्यायवादी रहते हुए शशिकांत शर्मा ने कई ऐतिहासिक फसलों में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दोषियों को फांसी तक की सजा दिलवाने का काम किया है। इसके अतिरिक्त पंजाब के चर्चित डीएसपी पिंकी मामले में भी उन्होंने उन्हें उम्र कैद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। हरियाणा सरकार ने शशिकांत के अतिरिक्त 10 अन्य आईपीएस, आईएएस एवं अन्य अधिकारियों को चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी है जो की 3 साल के लिए होगी। शशिकांत शर्मा राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद तथा पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर सहित देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से लेक्चर भी देते रहे हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा गिरफ्तारी, आपका अधिकार जैसी कानूनी पुस्तक के भी लिख चुके हैं। वे अभी तक सिपाही से लेकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षित करते समय सैकड़ो व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके हैं। हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त किए जाने के बाद जानकारों का कहना है कि उनकी नियुक्ति से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। बतौर विजिलेंस ऑफिसर वह कहीं भी अचानक से निरीक्षण कर सकते हैं और कहीं भी हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। अपनी इस नियुक्ति पर शशिकांत शर्मा का कहना है कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का जो संकल्प लिया है उसी के तहत ही उनकी नियुक्ति हुई है और वह अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे। सरकार का पहला उद्देश्य यही है कि प्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त हो और इसी के चलते सरकार समय-समय पर ऐसे कदम उठा रही है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार वह पूर्व में अपनी सेवाएं ईमानदारी के साथ देते रहे इसी प्रकार भविष्य में भी वह ईमानदारी और निष्ठा के साथ सरकार को अपनी सेवाएं देंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0023.jpg677524Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:25:082023-11-16 12:26:59पूर्व एडिशनल डायरेक्टर शशिकांत शर्मा बने चीफ विजिलेंस ऑफिसर
बिलासपुर,जल जीवन मिशन के अंतर्गत वीरवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से बिलासपुर के स्थानीय बैंक्विट हॉल में जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ जफर इकबाल ने की। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व का कुल भू-भाग का लगभग 1 / 4 भाग ही भूमि है तथा शेष 3 /4 भाग जल है लेकिन पीने योग्य पानी कृषि व उद्योगों के लिए केवल 3% है। शेष समुद्र एवं सागरों का पानी खारा है जो केवल समुद्री जीवों के लिए ही उपयुक्त है अब आप सोचिए कि हमारे पास कितना कम पानी है क्योंकि विश्व की आबादी हर साल 8 करोड़ बढ़ रही है। जिसके कारण हर साल 64 लाख करोड़ लीटर सालाना पीने के शुद्ध पानी की अतिरिक्त मांग हो जाती है। दूसरी और प्रतिवर्ष भारत में औसतन 3 फीट भू-जल स्तर हर साल नीचे चला जाता है। अगर आप चाहते हैं कि हमारे आने वाली पीढ़ी जल की एक बूंद के लिए ना तरसे तो आप आज से, अभी से, अपने आप से, पानी की एक-एक बूंद बूंद बचाएं । इस अवसर पर एसडीओ जफर इकबाल ने जल बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि जल अनमोल है इसकी बूंद बूंद कीमती है।
रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने कमेटी के कार्य एवं जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। केमिस्ट नीरज मेहता एवं लैब असिस्टेंट सुखविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक क्लोरीन टेस्टिंग और फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। सभी को जल संरक्षण संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला सलाहकार ने उपस्थित सभी से हाथ उठवाकर घरों में पानी की स्थिति भी जांची जिस पर सभी ने बताया कि उनके घरों में पानी आ रहा है।
इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर विनय कुमार, बीआरसी राजवीर सिंह, अजीजपुर कला, अली शेरपुर माजरा अराईयावाला ,बनकट, बिलासपुर, भवानीपुर, बूटगढ़, बिहटा, बीजौली ,भेडधल, चौराई , बामनोली , चाहड़ वाला के सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_8817-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:21:142023-11-16 12:23:34जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने यमुना नहर पर छठ पूजा की तैयारियों को लेकर ग्रे पेलिकन से चिट्टा मंदिर रॉड तक के घाटों का निरीक्षण किया , निरीक्षण में उन्होंने घाटों की साफ़ सफ़ाई, वहां पर लाइट की उचित व्यवस्था,वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि छट पूजा उत्सव के दौरान शरारती व अराजकता फैलाने वाले हुड़दंगियों पर साथ के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे श्रद्धालु आसानी से पूजा अर्चना कर सके,पूजा स्थल पर अग्निशामक वाहन की तैनाती को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छट पूजा का त्योहार जिला यमुनानगर सहित पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, यमुनानगर औधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं, यहां पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,आसाम आदि से लोगों ने आकर अपने व्यापार व उधोग स्थापित किए हैं,छट पूजा को अब सभी लोग मिल-जुलकर मनाते हैं, हरियाणा भाजपा सरकार सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलते हुए हर जाति वर्ग के त्यौहारों को मनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छठ पूजा बनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी कठिनाई पेश नहीं आने दी जाएगी, श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए हर समय उनके लिए उपलब्ध रहेंगे
इस दौरान मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रधान पवन प्रताप,मंडल महामंत्री अमन सग्गड़,प्रशासन के अधिकारी, नितीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0025.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:17:282023-11-16 12:20:02सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने छट पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का किया निरीक्षण
इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य-प्रतिदिन करें दीपदानः महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज
महाराज जी ने-कार्तिक माह में भगवान विष्णु जी के समक्ष दीपदान करने का बताया महत्व
मन्नू शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 16नवम्बर :
श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कार्तिक माह में दीपदान का महत्व बताते हुए कहा कि कार्तिक माह में दीपदान का बहुत महत्व है। दीपदान करने से भाव मंदिर या किसी अन्य धार्मिक जगह पर जाकर दीप प्रज्जवलित करें और प्रभु को मन की बात सुनाएं। ऐसा करने से मन भगवान मन की पुकार अवश्य सुनते हैं और सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। दीपदान का फल तो मिलता ही है, अगर गलती से किसी और के प्रज्जवलित किए हुए दीप की बुझती हुई लौ को बुझने से भी बचा लोगे तो, इसका भी फल मिलता है। इसलिए कार्तिक माह में भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष दीपदान जरुर करें। महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने ये विचार श्री राम भवन में आयोजित कार्तिक महोत्सव तहत वीरवार को प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये माह भगवान लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है। इस माह किया गया भगवद् नाम संकीर्तन अनंत गुणा फलदायी होता है। इसलिए रोजमर्रा के कार्यों से कुछ समय निकालकर भगवद् नाम चर्चा जरुर सुनें और पुण्य-लाभ कमाएं। इस दौरान बड़ी गिनती में श्रद्धालुओँ ने महाराज जी का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान महाराज जी ने श्रद्धालुओँ को भजन…जब तेरा भजन करुं हो जाए सवेरा है… सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।प्रवक्ता रमन जैन ने श्रद्धालुओं को महाराज जी के जन्म महोत्सव की खुशी में नित्य-प्रतिदिन शाम साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक हो रहे विभिन्न पाठों में भी बढ़-चढ़कर सम्मलित होने का आह्वान किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0081.jpg5761070Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:13:242023-11-16 12:14:50इस माह भगवान चतुर्भुज नारायण के समक्ष नित्य – प्रतिदिन करें दीपदान
न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ितों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श अब रोहतक में
मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक– 16 नवम्बर :
दिल्ली के प्रतिष्ठित हेल्थकेयर प्रदाता, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स ने आज हृदय निलयम हॉस्पिटल, रोहतक के साथ गठबंधन में अपनी विशेष न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और कैंसर ओपीडी सेवाएं शुरू कीं। इन नई ओपीडी सेवाओं द्वारा न्यूरोलॉजिकल समस्याओं, यूरो-विकार, और कैंसर पीड़ित लोगों को विश्व स्तरीय उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श मिल सकेगा। मंजू हुडा चेयरमैन जिला परिषद, रोहतक ने ओपीडी का उद्घाटन किया और ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की सराहना की, जिनकी मदद से रोहतक के नागरिकों को विश्व स्तरीय हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन ओपीडी सेवाओं के बारे में एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली के एचओडी एवं कंसल्टैंट न्यूरोसर्जरी, डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा, “हृदय निलयम हॉस्पिटल के साथ गठबंधन में आयोजित इन विशेष ओपीडी सेवाओं का उद्देश्य रोहतक और आसपास रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल केयर प्रदान करना है। मस्तिष्क में ट्यूमर, मिर्गी, दौरे और स्पाइनल कॉर्ड की समस्याओं जैसे न्यूरोलॉजिकल विकारों को ठीक करने में उनका समय पर निदान और इलाज बहुत ज़रूरी है। स्वास्थ्य की ये समस्याएं जानलेवा हो सकती हैं।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल में कंसल्टैंट न्यूरोलॉजी, डॉ. विक्रम बत्रा ने कहा, “देश के उत्तरी हिस्से में पथरी, किडनी खराब होजाना, प्रोस्टेट की समस्याएं, प्रोस्टेट और ब्लैडर कैंसर, ब्लैडर में संक्रमण जैसी यूरोलॉजी समस्याएं आम हैं। इन्हें बिगड़ने से रोकने के लिए इनका समय पर निदान और इलाज काफ़ी महत्वपूर्ण है। हमारी इन विशेष ओपीडी की मदद से रोहतक के निवासियों को अब यूरोलॉजिकल समस्याओं का भरोसेमंद इलाज उन्हीं के शहर में मिलेगा, और उन्हें आधुनिक इलाज एवं परामर्श के लिए किसी दूसरे शहर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।”
एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, दिल्ली, देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोहतक में इन विशिष्ट कार्डियो और न्यूरो ओपीडी की स्थापना इस प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231116-125359_WhatsApp.jpg6451080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-16 12:06:142023-11-16 12:09:25मंजू हुडा की उपस्थिति में ह्रदय निलयम अस्पताल में स्पेशल ओपीडी शुरू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 नवम्बर 2023 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327