बेजुबान ने 8 महीने में किए 2141 आवारा कुत्तों की नसबंदी – कुलभूषण गोयल
पंचकूला 16 नवंबर। मेयर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को सुखदर्शनपुर डॉग पोंड में आवारा कुत्तों की नसबंदी का औचक निरीक्षण किया। बेजुबान संस्था की ओर से सुखदर्शनपुर में शहर के कुत्तों को ले जाकर नसबंदी की जा रही है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने डॉग मॉनिटरिंग कमेटी ऑफ स्टरलाइजेशन के सदस्यों के साथ निरीक्षण के दौरान पूरा रिकार्ड चैक किया। सुखदर्शनपुर में आज 19 आवारा कुत्ते मौजूद थे, जिसमें से 4 कुत्तों की सर्जरी हो चुकी थी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम अधिकार क्षेत्र में यदि किसी को सडक़ पर या कहीं भी अति क्रूर आवारा कुत्ता दिखता है, तो 9876252622 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं, ऐसे कुत्तों को नगर निगम की टीम तुरंत पकडक़र सुखदर्शनपुर सेंटर में ले जाकर स्टरलाइज करेगी।
महापौर ने बताया कि आवारा कुत्तों को स्टरलाइज करने का काम बेजुबान एनजीओ को सौंपा गया। वर्ष 2023 में इस संस्था द्वारा 2141 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। रिकार्ड के अनुसार संस्था अप्रैल में 79, मई 200, जून में 349, जुलाई 278, अगस्त में 335, सितंबर 370 और अक्टूबर में 373, नवंबर 157 कुत्ते स्टरलाइज कर चुकी हैं। पूरा रिकार्ड मेंटेन किया गया था। कुलभूषण गोयल ने कुत्तों से प्यार करने वालों से आग्रह किया कि वह अपने डाग्स का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। निगम पहले भी कई बार लोगों से यह आग्रह कर चुका है ताकि सभी लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में जल्द करवा लें।
इसके अलावा मेयर कुलभूषण गोयल नगर निगम पंचकूला द्वारा हिंसक कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन लगाने के लिए एक योजना की समीक्षा बैठक लेंगे। नगर निगम ने हिंसा कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए टेंडर को मंजूरी दी थी। शहर के हिंसक कुत्तों के व्यवहार परिवर्तन करने और उन्हें एडॉप्ट करने पर चर्चा हुई थी। टेंडर की लागत 79.20 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि जितने भी शहर के हिंसक कुत्ते जो लोगों को काटते हैं उसका टेंडर अब लगा दिया गया है, ताकि हिंसक कुत्तों का बिहेवियर चेंज किया जा सके। महापौर ने बताया कि 15-15 दिन के अंदर रोटेशन वाइज 200-200 कुत्तों को पकड़ा जाएगा और उनका व्यवहार सुधारने के बाद जहां से भी उस कुत्ते को उठाया गया था वहीं पर छोड़ दिया जाएगा। बैठक में पार्षद सुनीत सिंगला, पार्षद जय कौशिक, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला मौजूद रहे।