Sunday, December 22
  • सरकार और प्रशासन की लापरवाही से घटित हुई इतनी बड़ी घटना : डॉ अशोक तंवर
  • सरकार की सख्ती के आभाव में गई 25 लोगों की जान : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 नवम्बर  :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया। इस दौरान  प्रदर्शन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा की गई एवं मौके पर पार्टी प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एवं आम आदमी पार्टी हल्का रादौर वरिष्ठ नेता व कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

आपको बता दें कि यमुनानगर जिला में जहां जहरीली शराब के कारण अभी तक लगभग 25 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जहरीली शराब के कारण मरने वालों आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर द्वारा भी निरतंर इस मामले में पीड़ित परिवारों एवं प्रशासन और सरकार से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है। घटना के पहले दिन से ही बुटर अपने साथियों सहित इस त्रासदी में ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर मौजूदा भाजपा जजपा गठबंधन सरकार को चेताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि जहरीली शराब दिनों दिन कहर बरपा रही है इसके दुष्प्रभाव से अभी तक 25 परिवार अपने स्वजनों को खो चुके हैं परन्तु सरकार दिलासे के अलावा ठोस कदम उठाने में लापरवाही दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं जहरीली शराब के दुष्प्रभाव की आँच  दूसरे जिलों तक भी पहुंच चुकी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर जिले में खुलेआम मौत का खेल चल रहा है और सरकार और प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अवैध शराब माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो इस प्रकार की घटनाएं निरंतर घटती रहेंगी।

इस दौरान संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन व सरकार शराब माफिया पर शिकंजा कस कर रखता तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती। तंवर ने कहा कि सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। वंही आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि सरकार के सरंक्षण में शराब माफिया का काला कारोबार फलफूल रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बुटर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि इस दिशा में सख्ती बरती जाए ताकि प्रशासनिक अधिकारी भी ईमानदारी से काम करें।

आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही है इसलिए मृतकों के परिजनों को एक एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा मृतकों के परिवारों में से एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। शराब माफिया को संरक्षण देने वाले सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा समाज में जहरीली शराब का जहर घोलने वाले और बेकसूर लोगों की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।