- 17 नवम्बर को रक्त दान शिविर में थैलेसेमिया मरीजों के लिए विशेष रहेगा व साथ-साथ बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी सेक्टर 22 में होगा आयोजित
- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल , पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश भारद्वाज , मेयर अरुण गुप्ता, डीजीपी पंजाब संजीव कालरा , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अतिथियों की लम्बी लिस्ट में
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 नवम्बर :
सत्या दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ने स्वर्गीय सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर बार की तरह आठवां ब्लड डोनेशन कैंप में विशेषतया थैलेसेमिया मरीजों के लिए होगा, इसके संग बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जगमोहन गर्ग ने बताया के यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा । कैम्प शुक्रवार 17 नवंबर 2023 एससीओ 2437, हिमालय मार्ग, सेक्टर 22 सी चंडीगढ़ में जगमोहन गर्ग के स्वर्गीय पिता सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर वर्ष लगाते हैं । इस मौके पर प्रिंसिपल स्पोकसपर्सन व सीनियर आरएसएस प्रचारक व सोशल वर्कर प्रेम गोयल और चीफ गेस्ट स्पीकर हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता , गेस्ट ऑफ ऑनर जस्टिस राजेश भारद्वाज , पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, आईपीएस संजीव कालरा , डीजीपी पंजाब , मेयर चंडीगढ़ अनूप गुप्ता , डायरेक्टर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉ अशोक कुमार अत्री , डिग्निफाइड प्रसेंस एसपी सिटी चंडीगढ़ मृदुल आईपीएस , ब्रांड एंबेसडर , स्वच्छ भारत अभियांन ,चंडीगढ़ , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल भी उपस्थित रहेंगे ।