डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर :
नगला मोहल्ला, मनीमाजरा स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले सैंकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में है क्योंकि यहां स्कूल की दीवार के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामेश्वर गिरि ने शिकायत मिलने पर स्थानीय निवासियों के साथ यहां दौरा किया व पाया कि यहां कूड़े व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और मच्छर एवं मक्खियों की भरमार है तथा साथ ही मारे बदबू के यहां एक पल भी खड़े रहना मुश्किल है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले एक महीने से यहां कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा जिससे ऐसे हालत पैदा हुए हैं। गिरि ने कहा कि इससे ना केवल स्वच्छ भारत नारे की पोल खुल गई है, बल्कि स्मार्ट सिटी का भी असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने निगम व प्रशासन के अधिकारियों से तत्काल इस तरफ ध्यान देने व दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ श्याम सिंह, सोनी व बलविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।