Sunday, December 22

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ, यात्री उठाएंगे स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 14 नवम्बर  :

पंजाब राज्य का पहला एवं उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। इसे पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है। इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी। इस रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन श्री अमरजीत सिंह के द्वारा किया जाएगा। यह वातानुकूलित रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ अनोखेपन का अहसास कराएगी। इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में यात्रीगण स्टेशन पर ही शानदार खान-पान की सुविधा ले सकेंगे। इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है।