Sunday, December 22

आप्रेशन स्माईल: अभियान के तहत बाल दिवस पर बच्चो पढाई करनें हेतु किया प्रेरित औऱ पढाई सबंधी पेन , कापी, चाकलेट बांटी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की टीमें घर परिवार से बिछडो उनके परिवार से मिलवानें का काम कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस गुम हुए बच्चो के साथ व्यसको को ढुंढनें का काम कर रही है जिस कार्रवाई में आज थाना सेक्टर 20 में तैनात पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो के समय व्यतीत करते हुए उन्हे पढाई करने हेतु जागरुक किया और पढाई सबंधी पेन, कापी तथा चाकलेट इत्यादि बांटी गई । इसके अलावा थाना सेक्टर 20 आप्रेशन स्माईल अभियान की नोडल अधिकारी मिनाक्षी दहिया ने उनके माता पिता को भी बच्चो का ख्याल रखनें व उन्हे पढाई करवानें हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा बच्चो को नशे से दूर रहनें व जीवन में सफल होनें के लिए पढाई करनें हेतु प्रेरित किया और कहा कि अगर किसी प्रकार की पुलिस सबंधि सहायता की जरुरत है तो तुरन्त डायल 112 पर काल करें पुलिस कुछ ही पल में आपकी सुरक्षा के लिए तैयार होगी ।