Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 नवम्बर  :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव हडौली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, जन-धन, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, भावांतर भरपाई योजना, निशुल्क राशन वितरण, बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि बहुत सी योजनाओं से सर्व समाज के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से  2019 तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर व वर्ष 2019 से अभी तक वर्तमान हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने करोड़ों रुपए के कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर गांव, शहर की कालोनी में जाकर ग्रांट प्रदान की है। उन्होने कहा कि वह कभी भी जात-पात व धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राजनीति करते हैं। उन्होने कहा की उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 बड़े पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली क्षेत्र को सब-डिवीजन घोषित किया गया है, गांव कोट, छछरौली, प्रतापनगर, खदरी में अस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण करवा कर वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव छछरौली, प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है, छछरौली, लेदी, प्रतापनगर, जयधर के सरकारी विद्यालयों की पीएम श्री व संस्कृति माडल विधालय के तौर पर सीबीएसई से मान्यता दिलाई है, प्रतापनगर में नई तहसील, बस स्टैंड, बिजली बोर्ड सब डिवीजन, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, हथिनीकुंड मनोरंजन पार्क आदि बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी विपक्षी उम्मीदवारों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके मुकाबले में जितने भी विपक्षी संभावित उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में आने वाले है सभी की निष्ठा लगातार बदलती रहती है, कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है, इन लोगों का लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि केवल किसी तरह से लोगों को बहका कर विधायक बनने में है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों को भली-भांति समझ गई है।  उन्होने कहा कि उन्होंने वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ी।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख कृष्ण हडौली साथ रहें