Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

आज दिनांक 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को प्राचीन शिव मंदिर शिवालय खेमपुरी सेक्टर 24 ए, चंडीगढ़ में प्रातः 11: 30 बजे श्री गोवर्धन पूजा श्री गोविन्द हरि, प्रबंधक, प्रबंधक समिति के सदस्य श्री बलबीर, श्री चंद्र शेखर बंसल, श्री सुरेश बंसल , श्री बेनुधर पत्र, श्री शेर बहादुर ने की। पंडित श्री रामगोपाल, श्री शिव कुमार, श्री नीरज शर्मा, श्री चंद्रभूषण जी विधि विधान से पूजा संपन्न करवाई।

पूजा में आए प्रभु प्रेमियों ने हर्ष उल्लास के साथ पूजा कर व श्री गोवर्धन जी की चार परिक्रमा कर आरती की। आरती उपरांत श्री गोवर्धन जी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। दोपहर 12.30 बजे प्रभु प्रसाद वितरण किया गया।