पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम का सफ़ल आयोजन हुआ
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर :
स्थानीय चण्डीगढ़ के न्यू लेक सैक्टर-42 में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के शुभागमन के उपलक्ष्य में पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रम “पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम” का सफ़ल आयोजन हुआ।ध्यातव्य है कि उक्त आयोजन जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर, एबीएन टावर एंड ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, श्री जसबीर सिंह बंटी-स्थानीय पार्षद् और चण्डीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्री बीरेन्द्र नारायण मिश्र के मंत्रोचारण एवं शंख ध्वनि के साथ लेक में गंगाजल अर्पण करके किया गया।तदुपरांत मुख्यअतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ई-रिक्शा रैली निकाली गई जोकि लेक से और 42 कॉलेज से होते हुए न्यू लेक पर संपन्न हुई,इसका उद्देश्य हरित पर्यावरण के ध्येय को आगे रखना था।कार्यक्रम में संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह पर्यावरण दरबार और हरित संगम कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन को जन-जन तक पहुँचाना है।इसके बाद फाउंडेशन की मातृशक्ति प्रमुख श्रीमति शुभलक्ष्मी जी ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए फ़ाउण्डेशन के कार्यों की जानकारी सभी को प्रस्तुत की।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति भजनों के माध्यम से की गई, जिसमें भजनगायक श्री हरीश शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा।हनुमान चालीसा के सामूहिक गायन के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के उपयोगिता का गुणगान किया गया।श्री सतिंदर सिंह ने बताया कि भगवान का वास्तविक अर्थ ही पर्यावरण है, इसके संरक्षण हेतु हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।इसके बाद श्री अनिल दुबे ने सभी से पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर कार्य पर बल देते हुए आपसी सद्भाव और सहयोग बढ़ाने की बात रखे।श्रीमती प्रेमलता पार्षद् (सैक्टर-43) ने पर्यावरण जैसे गहन विषय पर हरसंभव गंभीरता से कार्य करने पर ज़ोर दिए।प्रो नेमीचन्द राज्य संपर्क अधिकारी चण्डीगढ़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण हमारा अस्तित्व है, इसके लिए हमारे भारत के युवाओं को आगे रहना चाहिए, युवा वर्ग जितना सशक्त रहेगा तो ऊर्जावान पर्यावरण रहेगा।श्री विवेक त्रिवेदी नगर निगम अधिकारी ने कहा कि प्रकृति हमें समय समय पर चेताती है कि हमें पर्यावरण का दोहन नहीं करना है, वरन् इसे बचाते हुए पेड़ पौधे लगाकर संपन्न बनाना है। श्री प्रेम गर्ग जी ने कहा कि हमने माई ट्री नाम से एनजीओ बनाकर पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव को जनजन तक संदेश पहुँचाया और चंदन वाटिका चंडीगढ़ के सभी स्कूलों और कॉलेजस में बनाई। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ऋषि कुमार ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपने बैंक की प्रतिबद्धता को बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिये।स्थानीय पार्षद् श्री जसबीर सिंह बंटी ने सभी गणमान्य अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे पर्यावरण को समर्पित है और पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम सब ठीक रहेंगे और पर्यावरण के संरक्षण के लिए मैं सदैव पूर्ण सहयोग देते रहूँगा।चण्डीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना काल में हमने बहुत हद तक ख़ुद को बचाये रखा क्योंकि हम पर्यावरण के प्रति सचेत रहे हैं।
सीनियर डिप्टी मेयर श्री कंवर सिंह राणा ने पर्यावरण् के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिए जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फ़ाउंडेशन और हरियावल पंजाब की सराहना किए।डॉ. एस.एस. आहलूवालिया और श्रीमती मोहिन्दर कौर ने भी सभी से पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ काम करने का आग्रह किए।स्वरमणि टीम की ओर से दीपदान किया गया और लेकपर दीपमाला आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में अजय दूबे, प्रो रितु गुप्ता, नरेश पुरी, संजय कुमार, डॉ अमित गंगानी, डॉ संगम वर्मा, सुभाष जी जैन, आर एस यादव, गुरु त्रिशा सिंह, बी के सिंह, चुन्नू राय, जी पी सिंह, डॉ कर्मचंद, अशोक कपिला, प्रिंस मेहरा, सन्नी कुमार, सुश्री ममता, चंद्रिका, लोकेश सौरभ, रोहित कुमार, गोविन्द, रजनीश, होशियार सिंह, राजीव रहलान का विशेष सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव गुप्ता द्वारा किया गया, उन्होंने सफ़ल आयोजन हेतु सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी और सबके हित की कामना करते हुए पर्यावरण के संरक्षण हेतु अग्रसर होकर कार्य करने की बात रखी।अंत में सभी को प्रसाद और भेंट स्वरूप तुलसी पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति लेक कर सामूहिक गंगा आरती के साथ संपन्न हुई।मंच संचालन की भूमिका श्री प्रभुनाथ शाही ने अदा की।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉ संगम वर्मा ने बताया की कार्यक्रम में अशोक जी जैन, यशपाल तिवारी, राजेंद्र सिंह, चंद्रमा मिश्रा, बी के सिंह, उमाशंकर पांडेय, महेंद्र दूबे, पंडित देवी प्रसाद, लाल बहादुर दुबे, ओमप्रकाश यादव, गणेश झा, आर एल बुदानिया, पंकज यादव, बृजेश गुप्ता, डी के सिंह, यू के सिंह, आई पी एन सिंह, अरविंद दूबे, नरेंद्र पांडेय, श्रीमती कृति शर्मा, सीता कक्कड़, डॉ नवनीत, प्रीति बाला, जनार्दन राय, शानू दूबे ,सी पी सिंह, आकाशदीप, अरविंद कुमार, रिंकु ठाकुर, प्रवीण कुमार, शशिकान्त राय और रूपा एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।