डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर :
अज्ञात शरारती तत्वों ने स्थानीय भाजपा के भीमराव आंबेडकर जिला के उपाध्यक्ष शिलानाथ गुप्ता के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, मलोया स्थित आवास के पास खड़ी मारूति स्विफ्ट डिजायर कार का पिछला शीशा दीवाली की मध्यरात्रि को रॉड मार कर तोड़ दिया। गुप्ता ने उनके घर के पास ही रहने वाले सुमित उर्फ टैली और उसके एक साथी पर शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है।