Monday, December 30
  • एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर,जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिवारों से मिले

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 नवम्बर  :

गांव सारण में जहरीली शराब के कारण से लगभग पांच लोगों की मौत हुई है। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए आम आदमी पार्टी के हल्का रादौर वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर व पार्टी के कार्यकर्ता गाँव सारन पहुंचे। मौके पर कर्मवीर सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से हर सँभव सहायता प्रदान की जाएगी और मौजूदा सरकार को चेताने का काम किया जाएगा। बुटर ने कहा कि

जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, सरकार द्वारा उनको प्रति पीड़ित परिवार के अनुसार एक एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाए और  परिवार में से एक एक सदस्य को नौकरी देने का प्रबंध किया जाए। बुटर ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं  उनके बेहतर इलाज का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। कर्मवीर सिंह ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार सुशासन व्यवस्था स्थापित करने का दम भर रही है वंही दूसरी ओर प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं का होना,सरकार की लचर व्यवस्था का जीवंत उदाहरण है। एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि मौजूदा सरकार के द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था और नशे के काले कारोबार को रोकने में असमर्थता के चलते ही इस प्रकार के अत्यंत दुखदाई घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बिक रही शराब व नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए होते तो आज इन पीड़ित परिवारों के घर के चिराग न बुझते। कर्मवीर सिंह ने मौजूदा सरकार को चेताते कहा कि सरकार की इस ओर गंभीरता से कदम उठाते हुए जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सहायता देनी चाहिए।पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए ।भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो ये भी सरकार सुनिश्चित करे।