Saturday, December 21

आमजन से अपील, अवैध खुर्दो व नकली शराब बनाने वालो बारे पुलिस को दें सूचना : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनें हेतु स्पेशल निर्देश जारी किए गये है जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में सभी थाना व अपराध शाखों द्वारा तुरन्त प्रभाव से अवैध शराब की बिक्री करनें वालों खुर्दो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हाल में ही यमुनानगर में जहरीली शराब पीनें से हुई मृत्यु घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और इस प्रकार की घटनाओं पर रोकथाम हेतु जिला में सभी अपराध शाखाओ व थाना प्रभारी अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी । इसके अलावा बताया कि पुलिस विभाग सबंधित विभाग आबकारी के साथ समन्वय स्थापित करके इस प्रकार की अवैध शराब की ब्रिकी पर तुरन्त प्रभाव से एक्शन लेकर इसकी रोकथाम व इस घटना में सलिप्त के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करेगी।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस अवैध शराब का सेवन करने से होने वाली मृत्यु के अभियोगों को चिन्हित अपराधो में शामिल करे इस प्रकार के अपराधो को शीघ्र निपटारा करके दोषियो को जल्द से जल्द सजा दिलवायेगी  और इस प्रकार के मामलों में गिरफ्तार किये गये आरोपियो की हिस्ट्री शीट खोलकर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करेगी ताकि इस प्राकर के मामलों को अन्जाम देनें वालों आरोपियो को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें कहा कि इस प्रकार से अवैध शराब बिक्री जैसी घटनाओं को रोकनें के लिए जनता के सहयोग की आवश्कयता है इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवैध खुर्दो व नकली शराब बनाने वालो व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सकें । इस बारे में सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा ।

आप्रेशन स्माईल  : 4 गुम हुए बच्चो को मिलवाया उनके परिवार से, चेहरो पर दी मुस्कान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य है उदास चेहरो पर मुस्कान लाना इसी अभियान के तहत जिला स्तर पर टीम गठित करके घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें हेतु लगातार कार्य कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीमों नें अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए 4 बच्चो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान दी है । इस कार्रवाई में थाना सेक्टर 7 में उप.नि यादविन्द्र नें सेक्टर 8 से गुम हुई 9 साल की लडकी उसके परिवार से मिलवाया, इसी तरह उप.नि. सुरजीत सिंह नें पुलिस चौकी सेक्टर 25 से गुम हुए 10 साल के लडके को उसके परिवार से मिलवाया, इसके अलावा थाना सेक्टर 5 से उप.नि. सतीश कुमार नें थाना सेक्टर 5 क्षेत्र से गुम हुए 2 बच्चो उनके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरो पर मुस्कान दी है । पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम लगातार गुम हुए बच्चो, महिला तथा व्यस्को को उनके परिवार से मिलवाया जा रहा है इसके अलावा आप्रेशन स्माईल की टीम सबंधित बाल निकेतन में विजिट करके जानकारी इकट्टी करके गुम हुए बच्चो के बारे जानकारी लेकर बिछडो को उनके परिवार से मिलवानें का लगातार कार्रवाई कर रही है ।

अवैध शराब की तस्करी के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के सिंह के मार्गदर्शन में राज्यस्तर पर विशेष अभियान अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी में सुरज गौतम पुत्र राम दास वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 11.11.2023 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु लेबर चौकं सेक्टर 16 की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यक्ति सूरज गौतम जो अवैध शराब का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके सूचना मुताबिक राजीव कालौनी सेक्टर 17 से उपरोक्त व्यक्ति सूरज गौतम पुत्र स्व. रामदास वासी गांव छेडियां बस्ती उतर प्रदेश हाल किरायेदार इदिंरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकुला को अवैध शराब की 21 बोतलों सहित गिरफ्तार किया गया जिस कार्रवाई में आरोपी के पास से कोई लाईंसेंस प्राप्त नही हुआ । आरोपी के सूरज गौतम के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।