Sunday, October 19

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला सेक्टर-16 के लेबर चौक व सेक्टर 2 के पास माजरी चौक पर लंगर लगाया गया। लगभग 600 से 700 लोगों ने कढ़ी चावल व हलवे का लंगर ग्रहण किया।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। दूसरों की सेवा एवं सहायता से संतोष, सुख व वैभव की प्राप्ति होती है। लंगर वितरण कर कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान है।

इस लंगर वितरण में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष के इलावा ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मंजुला गुलाटी, विकास कुमार, नीरज यादव, कृष्णा व शत्रुघन कुमार ने सहयोग किया।