डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 नवम्बर :
दीपावली के मौके पर सेक्टर 35 के बंग भवन में काली पूजा के लिए आर्ट इंस्टॉलेशन से खास पंडाल तैयार हुआ। मां काली के दस रूपों को कटआउट के रूप में लगाया गया। पुरोहित सुनील चटर्जी ने घाट स्थापना करके मां काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया, दीपावली पर काली पूजा का विशेष महत्व है। पहले घाट की स्थापना के साथ पूजा की जाती है। उसके बाद 108 दिए जला कर मां का आवाहन किया जाता है। फिर मां को भोग निवेदन, आरती, पुष्पांजली देकर हवन यज्ञ के साथ पूजा पूर्ण होती है। चूंकि आर्ट इंस्टॉलेशन में मां के दस रूपों को बैकग्राउंड में लगाया गया था, तो इस बहाने मां के दस रूपों की एकसाथ पूजा हुई।