Saturday, December 21
  • कुमारी सैलजा ने मृतकों के परिजनों के लिए 50- 50 लाख मुआवजे की जायज मांग की है : श्याम सुन्दर बतरा 
  • सरकार मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाए

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13   नवम्बर  :

कोऑर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा लगातार बढ रहा है, सरकार इस पर क्यों रोक नहीं  लगा रही। कांग्रेस राज में कभी प्रदेश में नशा नहीं देखा था, लेकिन भाजपा राज में केवल नशा ही प्रदेश को खोखला कर रहा है। युवा नशे की चपेट में है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के जिले में किस प्रकार जहरीली शराब बन रही थी, यह सरकार की पूर्ण रूप से नाकामी है।

जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सरकार का कोई  प्रतिनिधि या विधायक , मन्त्री  सात्वनां देने तक नहीं गया न ही कोई आर्थिक मदद की घोषणा की । उनके परिजनों को सरकार को मुआवजा देना चाहिए, लेकिन अब तक सरकार ने कोई भी घोषणा नहीं की है। सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद करे।  यमुनानगर जिला के मंडबरीं और पंजेटों का माजरा गांव मे  जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोई हुई है  श्याम सुन्दर  बतरा ने कहा कि जहरीली शराब से मरने  वाले सभी लोग बहुत ही गरीब परिवारों से हैं ।

राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी जहरीली शराब से जिन की मौत हुई है उनके आश्रितों को सरकार कम से कम 50 50 लख रुपए देने के लिए आवाज उठाई है । कुमारी सैलजा ने उच्चस्तरीय जाँच करवाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की बात कही है । उन्होंने कहा हरियाणा में शराब माफिया सरकार के संरक्षण में  फल फूल रहा है। हरियाणा में जितने ठेके सरकार ने मंजूर किए हुए हैं उससे कहीं अधिक ठेके अधिकारियों के संरक्षण में  खुले हुए हैं। जिन पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते । काँग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लगातार उठाने का काम कर रही है। मौके पर  ,अशोक पूर्व जिला पार्षद ,  युवा कांग्रेस नेता आकाश बतरा,वीरेंद्र कैल पूर्व सरपंच , इकबाल सिंह पूर्व सरपंच , फूल चंद, रवि मालिमाजरा , ओमपाल ,रिंकू मालिमाजरा , दीप सुघ ,  देशराज, गुरसेवक, सतनाम सिंह सन्धु ,  आदि मौजूद थे।