रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 13 नवम्बर :
अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री कमलानंद गिरि जी महाराज (श्री कल्याण – कमल आश्रम हरिद्वार वालों )का 64वां जन्मोत्सव 21 नवंबर को धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में श्री राम भवन मंदिर श्री मुक्तसर साहिब में 21 नवम्बर को एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रातः 1015 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ कर परम पूज्य श्रद्धेय श्री स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज जी की दीर्घायु व मंगल स्वास्थ्य की विशेष कामना की जाएगी। स्वामी जी महाराज पिछले कई दिनों से कार्तिक मास की कथा और प्रवचनों की अमृत वर्षा कर जनता को निहाल कर रहे हैं। स्वामी जी की कार्तिक मास की कथा और प्रवचनों को सुनने के लिए सनातन धर्म के लोगों की अपार भीड़ जुड़ जाती हैं। स्वामी जी के नेतृत्व में कई आश्रम चल रहे हैं जहां लोगों की निष्काम भोजन व चाय आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज 30 नवम्बर तक श्री राम भवन में विराजमान रहेंगे। उसके बाद 1 दिसम्बर को मनोकामना सिद्ध सालासर श्री बालाजी धाम पीलीबंगा के लिए प्रस्थान करेंगे।