Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 10 नवम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे सेवा करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो व चढदी कला सेवा सोसायटी के आपातकालीन नंबरों पर किसी राहगीर ने सूचना दी की बठिंडा मार्ग पर  सांगला वाली गली के पास पीआरटीसी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिस वजह से बच्चों सहित कई यात्री घायल हो गए। उपरोक्त समाज सेवी संस्थाओं नौजवान वैल्फेयर सोसायटी और चढदी कला सेवा सोसायटी के कार्यकर्ता  अपनी एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और  घायलों को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उल्लेखनीय है कि नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो पिछले कई सालों से 24 घंटे दिन – रात मानवता की सेवा में जुटी हुई है जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही हैं।