Friday, January 3

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर  :

उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई में  इनरव्हील क्लब व अग्रवाल सभा की महिलाओं ने दिव्यांग  बच्चों के  संग  दीपावली का त्यौहार मनाया ।जिसमे  संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपेई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए  सभी को दिवाली की शुभकामनाए दी और कहा कि  ये बच्चे भी किसी से कम नही होते है।  संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु ने बताया कि हमारे विशेष बच्चों के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत डिज़ाइनर दीये, लक्ष्मी गणेश,फ्लोटिंग कैंडल्स, रेगुलर कैंडल्स, दिवाली गिफ्ट हैम्पर एवं ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए जाते है। बच्चो द्वारा बनाए गए दीपावली का सामान देखकर सभी ने बच्चो की प्रशंसा करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर इन बच्चो के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सही मायने में इन बच्चो की सेवा ही नारायण सेवा है।

आए हुए अतिथियों ने कहा कि विशेष बच्चों के  संग इस बार दिवाली मनाकर उनकी दीपावली और भी विशेष हो गयी है। हम सभी को इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम अवश्य करना चाहिए।  हम सभी को  इन बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए तथा इस तरह के त्यौहार इन बच्चो के साथ  मानने चाहिए।आए हुए अतिथियों ने बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाते हुए उनके साथ डांस किया ।कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब के द्वारा संस्था के बच्चो को फिजियोथेरपी की मशीन भेंट की गई।संस्था के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब संस्था कि प्रेसिडेंट बेला विनायक, वाइस प्रेसिडेंट शशि गुप्ता ,और पारुल खन्ना व अग्रवाल सभा की संयोजक इंदु गुप्ता, निशी, संगीता सिंघल, मोहिनी गुप्ता, निशा ,पूजा, और उत्थान संस्था से स्वाति,हनी तोमर और सुमित सोनी उपस्थित रहे।