सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर :
बालकुंज छछरौली परिसर में महिला एवं बाल विकास और जिला प्रशासन की और से बच्चों से साथ दीपावली मनाई दिवाली कार्यक्रम में बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोली से मुख्यातिथि का स्वागत किया। उप मंडल अधिकारी जसपाल गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और बच्चों को दीपावली पर अपना सन्देश दिया कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से बाल कुंज परिसर को खूब सजाया बच्चों में कार्यक्रम के अवसर पर उत्साह बना रहा। बच्चों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियों की प्रस्तुति दी बच्चों को बताया की दीपावली पर्व रौशनी का पर्व है जो ऊर्जा का प्रतीक है दीपकों की रौशनी अंधियारे को उजाले में बदल देती है बच्चों को इस अवसर पर मिठाई और गिफ्ट दिए गए और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाये दी गयी बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया गया वहीं मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को रोजाना सभी विषयों पर अभ्यास करने के लिए कहा उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा के लिए नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है केवल बच्चों को तय किए गए दैनिक कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से पूरा करने की लगन होनी चाहिए यह सफलता का मूल मंत्र है। कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा गौरव शर्मा बाल कुंज स्टाफ मौजूद रहे।