- राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं तंबाकू/नशा मुक्त कमेटी का एक दिवसीय शिविर का आयोजित
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 09 नवम्बर :
राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में 09/11/23 वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं तंबाकू/नशा मुक्त कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य नरेंद्र आंचल द्वारा समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान एनएसएस अधिकारी रितु ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बताया कि हमें सामाजिक कार्यों में भाग लेकर स्थानीय समस्याओं के निराकरण में सहयोग कर अपना योगदान करना चाहिए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने दीपावली के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत में योगदान देते हुए महाविद्यालय के प्रागंण में सफाई अभियान चलाया तथा इसके साथ ही साथ इस पारम्परिक त्यौहार के अवसर पर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए एक नशा मुक्ति जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया तथा इसके साथ ही साथ नशा मुक्ति कमेटी के संयोजक श्रीमती अंजू बूरा ने नशे के घातक परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र आंचल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना विद्यार्थी के लिए गर्व की बात है। इससे जुड़ने से विद्यार्थियों में सामाजिक एवं देश प्रेम की भावना जागृत होती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रितु ने आयोजित एक दिवसीय शिविर की रूप रेखा का वर्णन किया। इस पूरे कार्यक्रम में एनएसएस कमेटी से श्रीमती रितु एवं डॉ मनदीप चहल, श्रीमती सुप्रिया ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई तथा नशा मुक्ति कमेटी से श्रीमती अंजू बूरा एवं श्रीमती पूजा ने अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने पर्यावरण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में उगे पेड़-पौधों की देखरेख कर उन्हें पानी से सींचा। इस मौके पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से डॉ रोहित भुल्लर, श्रीमान सुनील दत्त शर्मा, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ पवन भारद्वाज एवं अन्य सभी उपस्थित रहे।