डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर :
परहित सरिस धर्म नहीं भाई इसी उकित को चिरतार्थ किया हे बी.के.एम. विश्वास स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाचार्य जी श्रीमती अंजू बाला और विद्यार्थियों ने I स्कूल प्रांगण में जरूरतमंद व्यक्तियों और बच्चों को कंबल, बिस्किट, चिप्स , जूस, मोमबत्तियां व दिये इत्यादि बांटे। इस तरह की गतिविधियों से बच्चो के मन में सेवा व सहयोग की भावना बढ़ती है।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने श्री गणेश और महालक्ष्मी जी की स्तुति की । साथ ही स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रीति भोज के दौरान फेस्टिव फूड का लुत्फ उठाया।
प्रधानाचार्य जी ने बताया कि खुशियां बांटने से कम नहीं होती बल्कि हमारी खुशियों का खजाना बढ़ता है। दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर वातावरण प्रदूषण व धन की बर्बादी आदि दोषो को दूर कर आपसी सहयोग , प्रेम और सद्भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। सभी विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वह पटाखे नहीं चलाएंगे और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएंगे व इस ग्रीन दिवाली के साथ भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण , ध्वनि प्रदूषण को रोकने में सहायता करेंगे, स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का प्रण दिलाया , दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को विराम दिया I