Monday, December 23

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09  नवम्बर  :

पूर्व चेयरमैन जिला परिषद कोडिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि मंडेबर व पंजेटो माजरा में जहरीली शराब के सेवन से जो सात लोगों की मौत हुई है। इन सभी लोगों की मौत कई जिम्मेदार पूरी तरह से हरियाणा सरकार है। हरियाणा सरकार के संरक्षण में जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्रियां फल फूल रही है। लोगों को शराब के नाम पर जहर परोस रहे इन लोगों को सरकार में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए जहर बेच रहे लोगों तक कानून के हाथ नहीं पहुंच रहे। इसके साथ जिले में स्मैक का धंधा फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से प्रदेश में चिट्टे स्मैक की  भरमार हो रही है। जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ही लूटपाट गोली चलने की घटनाएं हो रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश व जिले में कानून व्यवस्था के हालत किस कद्र खराब हो चुके हैं।  प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह से फ़ैल हो चुकी है। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,कर्मचंद, प्रेमचंद, नरेन्द्र ,करनैल, फूल चंद ,दीप सुग, ओमपाल, आकाश बत्रा आदि मौजूद रहे।