Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

दीपावली के शुभ अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया सेक्टर 17 के प्लाज़ा का म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र । रंग बिरंगी लाइटों से सज़ा सेक्टर-17 जिसमें दीवाली के अवसर पर फिर से रौनक लौट आई है । वहां का म्यूजिकल फाउंटेन सिटी ब्यूटीफुल के निवासियों  का दिल जीत रहा है । चंडीगढ़ के रहने वाले राजा करनजीत सिंह जोकि सेक्टर 22 के निवासी हैं ने अपने  पंजाबी डांस से वहां पर खूब नाच किया । जिससे वहां पर आसपास खड़े सभी लोगों ने खूब सराहा तथा तालियों बजाकर खूब आनंद लिया। आसपास खड़े लोगों ने भी डांस स्टेप्स फालो किये तथा अपने मोबाइल से वीडियो बनाई तथा तस्वीरें खींची।